भरवां एप्पल ब्रेड दही भल्ला

Jyoti Gupta
Jyoti Gupta @jyotigupta_1972
Amravati Maharashtra

#त्यौहार पोस्ट 3 #बुक पोस्ट 5 त्यौहार के समय हमें काफ़ी काम होता हैँ समय कम होता हैँ और पकवान बनाना भी जरुरी होता हैँ इसलिए मेरी रेसिपी बहुत कम समय मे बनने वाली और हेल्थी और स्वादिस्ट हैँ

भरवां एप्पल ब्रेड दही भल्ला

2 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं

#त्यौहार पोस्ट 3 #बुक पोस्ट 5 त्यौहार के समय हमें काफ़ी काम होता हैँ समय कम होता हैँ और पकवान बनाना भी जरुरी होता हैँ इसलिए मेरी रेसिपी बहुत कम समय मे बनने वाली और हेल्थी और स्वादिस्ट हैँ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

3-4 मेंबर्स  और  30-35  मिनट  मे पकने का समय
  1. 10-12ब्रेड
  2. 250 ग्रामएप्पल (सेब)
  3. 1 छोटा चम्मचनमक
  4. थोड़े से काजू टुकड़े और किसमिस
  5. 2हरी मिर्च बारीक़ कटी हुई
  6. 1/4 छोटी चम्मचचाट मसाला
  7. थोड़ा सा ताजी हरी धनिया पत्ती कटी हुई
  8. थोड़ी सी दरदरी पीसी काली मिर्च
  9. 2-3 छोटी चम्मचकॉर्नफ्लोर
  10. जरुरत के हिसाब से थोड़ी सी सूजी कोटेट करने के लिए
  11. तेल भल्ला तलने के लिए जरुरत के हिसाब से
  12. 500 ग्राममलाई दही ताज़ा
  13. 1 छोटी चम्मचचीनी
  14. 1/4 छोटी चम्मचकाला नमक
  15. 1/2 छोटी चम्मचसाधा नमक /स्वादनुसार
  16. जरुरत के हिसाब से इमली चटनी, हरी मिर्च धनिया पोदीना वाली चटनी, बारीक़ सेव, नमकीन बूँदी, हरी धनिया पत्ती अनार दाने

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सेब को कद्दूकस कर लें और उसमे 1छोटी चम्मच नमक मिलाकर 15-20 मिनट के लिए ढक कर रखे फिर कद्दूकस किये सेब को एक बारीक़ छलनी या आटा छानने की छलनी मे निकाल लें नीचे एक बर्तन रखे छलनी के जिससे सेब का पानी उसमे गिरे सेब को हल्के से चम्मच से प्रेस करते हुए उसका पानी जितना निकाल सकते निकाल लें

  2. 2

    अब कद्दूकस किये हुए सेब को एक बाउल मे निकाले उसमे काजू किसमिस हरी मिर्च काली मिर्च धनिया पत्ती चाट मसाला सब डाले (नमक दोबारा नहीं डाले क्योंकि हम सेब मे पहले ही नमक मिला चुके थे) और मिला लें अच्छे से

  3. 3

    निकले हुए सेब के पानी मे 2-3 छोटी चम्मच पानी डाले और कॉर्नफ्लोर डाले और मिला कर चिकना सा कर लें

  4. 4

    ब्रेड की चारो तरफ की किनारी काट लीजिये एक कटोरी मे थोड़ा पानी लीजिये तेल कड़ाही मे गरम करने रखे

  5. 5

    एक प्लेट मे सूजी लीजिये और अब ब्रेड को हल्का सा पानी मे डालकर निकाले और उसमे से हथेली से दबाकर पानी निकाल लें फिर उसके उपर एप्पल (सेब) का मसाला रखे और चारो तरफ से दबाकर गोल आकर मे बॉल जैसा कर लें

  6. 6

    फिर बॉल को कॉर्नफ्लोर के घोल मे डुबाये चारो तरफ से करते हुए सूजी मे लपेटे हलके हाथो से फिर गरम तेल मे मीडियम आंच पर डाले

  7. 7

    और पलट ते हुए उनको सब तरफ से सुनहरा सा करें और एक प्लेट मे निकाल लें आप इन बॉल को एक स्टाटर के जैसा चटनी या हरी मिर्च के जैसा भी सर्व कर सकते हैँ

  8. 8

    अब एक कटोरे मे दही लीजिये 2-3 छोटी चम्मच उसमे थोड़ा पानी मिलाये साथ मे थोड़ा सा नमक डाले और पतला सा छाछ जैसा करके 10 मिनट के लिए बॉल को डुबो कर रखे

  9. 9

    एक बड़े से बाउल मे दही लें उसमे चीनी काला नमक साधा नमक डाले और अच्छे से चिकना सा करें मिलाते हुए यदि दही ज्यादा गाढ़ा हो तो बिल्कुल थोड़ा सा पानी मिला लें

  10. 10

    फिर डुबोये हुए ब्रेड भल्ला को पानी मे से निकाले हल्का सा हथेली से दबाकर उसमे का पानी और सर्विंग प्लेट मे लीजिये दही इमली की चटनी और हरी चटनी डाले स्वाद के हिसाब से

  11. 11

    फिर थोडे से सेव नमकीन बूँदी धनिया पत्ती अनारदाने डाले और परोसे झटपट बनने वाले स्वादिस्ट भरवां एप्पल ब्रेड दही भल्ला

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jyoti Gupta
Jyoti Gupta @jyotigupta_1972
पर
Amravati Maharashtra
Cooking is my passion
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes