रेड ओनियन चटनी विथ लेमन राइस (Red onion chutney with lemon rice recipe in Hindi)

Shraddha Tripathi
Shraddha Tripathi @cook_17897639

तमिलनाडु में खाए जाने वाली सबसे लोकप्रिय चटनी मे से एक है ओनियन कोकोनट की चटनी इससे इडली, डोसा या राइस के साथ खाया जाता है यह बनाने में आसान है और बहुत ही चटपटी है
#goldenapron2
#तमिलनाडु
#वीक5
#हेल्थ
#पोस्ट4

रेड ओनियन चटनी विथ लेमन राइस (Red onion chutney with lemon rice recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

तमिलनाडु में खाए जाने वाली सबसे लोकप्रिय चटनी मे से एक है ओनियन कोकोनट की चटनी इससे इडली, डोसा या राइस के साथ खाया जाता है यह बनाने में आसान है और बहुत ही चटपटी है
#goldenapron2
#तमिलनाडु
#वीक5
#हेल्थ
#पोस्ट4

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2घंटा
3 सर्विंग
  1. चटनी के लिए सामग्री:---
  2. 10-12लाल खड़ी मिर्च
  3. 2बारीक लंबे कटे प्याज
  4. 6-7लहसुन की कलियां
  5. 1/4 स्पूनहींग
  6. 1/2 स्पूनखड़ा धनिया
  7. 1इमली
  8. स्वादानुसार नमक
  9. 1/4 स्पूनसौंफ
  10. 1/2 स्पूनसफेद तिल
  11. 1/4 कपनारियल बारीक कटा हुआ
  12. 10-12करी पत्ते
  13. 1 टेबल स्पूनसरसों का तेल
  14. 2-3 बड़ा चम्मच रिफाइंड ऑयल
  15. 1 स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  16. 1/4 स्पूनराई
  17. 1/4 स्पूनजीरा
  18. राइस की लिए सामग्री :---
  19. 1 कपबासमती राइस
  20. 1/4 स्पूननमक
  21. 1/2 स्पूनघी
  22. आवश्यकता अनुसार पानी
  23. 1 स्पूननींबू का रस

कुकिंग निर्देश

1/2घंटा
  1. 1

    चटनी के लिए सामग्री:----

  2. 2

    सबसे पहले एक कढ़ाई में सरसों का तेल ले और गर्म करें फिर इसमें लाल खड़ी मिर्च डालें

  3. 3

    इसमें खड़ी लाल मिर्च डालें

  4. 4

    खड़ा धनिया डालें

  5. 5

    सफेद तिल और सौंफ, डालें धीमी आंच पर 2 मिनट तक पकाएं

  6. 6

    अब जब यह लाल मिर्च ठंडी हो जाए तब इन्हें मिक्सी के जार में डालें, नारियल डालेंऔर मिक्सी में इसे बारीक पीसें अब इस मिर्च के मसाले को अलग रख दें

  7. 7

    अब एक दूसरी कढ़ाई में तेल ले उसमें बारीक कटे हुए प्याज डालें नमक डालकर सुनहरा होने तक तलें अब इसमें इमली का पेस्ट डालें और 3 मिनट तक और पकाएं

  8. 8

    आप इसमें ऊपर के चरण 6में बनाया हुआ लाल मिर्च वाला मसाला डालें और 5 मिनट तक भुने

  9. 9

    जब मसाला भूल जाए तब इसे ठंडा करके मिक्सी में बारीक पीस लें और अब इसे भी अलग रखे

  10. 10

    अब एक पैन में तेल ले उसमें बारीक कटा हुआ लहसुन और करी पत्ते डालें लाल मिर्च पाउडर डालें

  11. 11

    और ऊपर चरण 9 मे प्याज का पिसा हुआ मसाला डालें 2 मिनट और पकाएं

  12. 12

    रेडी है ओनियन की चटनी

  13. 13

    अब इसे एक बाउल में निकाल कर रख ले

  14. 14

    लेमन राइस बनाने के लिए, :---- बासमती चावल को पानी से अच्छे से धो ले अब एक प्रेशर कुकर में थोड़ा सा घी डालें, धुले हुए चावल डालें नमक आवश्यकता अनुसारपानी डालें, नींबू का रस डालें धीमी आंच पर एक सीटी आने तक पकाएं तैयार है लेमन राइस

  15. 15

    एक सर्विंग प्लेट ले उसमें लेमन राइस रखें ओनियन चटनी के साथ गरम गरम ही सर्व करें

  16. 16

    साथ में बूंदी का रायता भी सर्व करें

  17. 17

    रेडी है हमारे लेमन राइस विद रेड ओनियन चटनी.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shraddha Tripathi
Shraddha Tripathi @cook_17897639
पर

कमैंट्स

Similar Recipes