पनीर टिक्का (Paneer tikka recipe in Hindi)

RITIKA GUPTA
RITIKA GUPTA @cook_14438688
Bengaluru
शेयर कीजिए

सामग्री

30 min
3-4 सर्विंग
  1. 2 छोटे चम्मच दही
  2. 2 चम्मचभुना बेसन
  3. 1 छोटा चम्मचलहसुन -अदरक का पेस्ट
  4. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  5. 1 बड़ा चम्मचऑलिव ऑइल
  6. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  7. स्वादानुसार नमक
  8. आवश्यकता अनुसार जरा-सा बारीक़ कटा हरा धनिया
  9. 1/4 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 5-6पुदीने की पतिया
  11. 250 ग्रामचौकोर टुकड़ो में कटा पनीर
  12. 1कटा खीरा
  13. 1 कटोरी कटे टमाटर
  14. 2चौकोर कटे छोटे बैगन
  15. 1कटा प्याज
  16. 1 कटोरी चौकोर टुकड़ो में कटी पीली और हरी शिमला मिर्च
  17. 2 छोटा चम्मचनीबू का रस और सींक

कुकिंग निर्देश

30 min
  1. 1

    सबसे पहले एक बोल में दही, बेसन, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, नमक, अदरक-लहसुन का पेस्ट, हरा धनिया, और पुदीने की पतिया डालकर अच्छी तरह मिला लें.अब तैयार मिश्रण में सभी सब्जिया और पनीर डालकर एकसार करे.

  2. 2

    अब थोड़ी देर इसे ऐसे ही रख दे, ताकि मसाला सब्जियों के साथ अच्छी तरह से मेरिनेट हो जाए.अब एक सीक में एक-एक कर सभी सब्जिया पिरोए| बाकी बचा हुआ मसाला सब्जियों के ऊपर ही लगा दे.अब एक पैन में तेल डालकर गर्म करे.इसमे तैयार सब्जियों के सीक रखे.

  3. 3

    फिर सीक को उल्ट-पलटकर चारों तरफ से सब्जिया अच्छी तरह पका लें.चाहें तो आप इन्हे तंदूर में भी भून सकते है.लजीज पनीर टिक्का तैयार है.इन सभी में ऊपर से नीबू का रस लगाए और गर्म-गर्म सर्व करे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
RITIKA GUPTA
RITIKA GUPTA @cook_14438688
पर
Bengaluru

कमैंट्स

Similar Recipes