डबल डीप फ्राई मेथी गोटा भजिया विद कढ़ी (Double deep fry methi gota bhajiya with kadi recipe in hindi)

Shraddha Tripathi
Shraddha Tripathi @cook_17897639

गोटा भजिया गुजरात की स्पेशली डाकोर की बहुत ही फेमस स्ट्रीट फूड है मेथी गोटा भजिया गुजरातियों की पहली पसंद होती है यहां पर यह हैबहुत पसंद किया जाता है इसे बेसन कीकढ़ी के साथ या बिना कढ़ी के साथ भी खाया जाता है
#चाट
#पोस्ट 1
#बुक

डबल डीप फ्राई मेथी गोटा भजिया विद कढ़ी (Double deep fry methi gota bhajiya with kadi recipe in hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

गोटा भजिया गुजरात की स्पेशली डाकोर की बहुत ही फेमस स्ट्रीट फूड है मेथी गोटा भजिया गुजरातियों की पहली पसंद होती है यहां पर यह हैबहुत पसंद किया जाता है इसे बेसन कीकढ़ी के साथ या बिना कढ़ी के साथ भी खाया जाता है
#चाट
#पोस्ट 1
#बुक

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

4 सर्विंग
  1. मेथी गोटा बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:-----
  2. 1 बड़ी कटोरी बेसन
  3. 200 ग्रामताजी मेथी की भाजी
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1/4 चम्मचचाट मसाला या आमचूर पाउडर
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. चुटकीहींग
  9. 1/4 चम्मच खाने का सोडा या बेकिंग पाउडर
  10. 1 चम्मचतेल घोल में डालने के लिए
  11. 1/2 चम्मच कटी हुई अदरक
  12. आवश्यकता अनुसारहरी मिर्च और हरा धनिया बारीक कटा हुआ
  13. कढ़ी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:----
  14. 1/2 कटोरी बेसन
  15. 1 कपताजा दही
  16. स्वादानुसारहरी मिर्च हरी धनिया अदरक
  17. स्वादानुसारनमक
  18. आवश्यकता अनुसार तलने के लिए रिफाइंड ऑयल
  19. चुटकी हींग
  20. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  21. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  22. आवश्यकता अनुसारकरी पत्ता
  23. 2खड़ी लाल मिर्च
  24. 1/4 चम्मचपीसी हुई शुगर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मेथी गोटा बनाने के लिए सामग्री:---

  2. 2

    कढ़ी बनाने के लिए सामग्री:--==

  3. 3

    सबसे पहले गोटा बनाने के लिए एक बड़े बाउल में बेसन लेंगे फिर उसने नमक मिर्च हल्दी अमचूर पाउडर नमक मिलाकर अच्छे से मिला लेंगे बेसन को लगभग 10 मिनट तक फेटना है अब इसमें मेथी की भाजी को बारीक काट लेंगे और मिला लेंगे बेसन में 5 मिनट और अच्छे से मिश्रण को हाथों से फेट ले आप इसमें चुटकी भर खाने का सोडा में लाएंगे अब इसमें एक चम्मच में तेल गरम करके मिलाएंगे

  4. 4

    अब एक कढ़ाई में तेल गर्म करेंगे और ऊपर बनाए हुए मिश्रण के छोटे-छोटे भजिए को तेल में थोड़ा सा कच्चा ही निकाल फ्राई करेंगे इसी तरह सारे भजिया को हम कच्चा ही फ्राई करेंगे और अब इससे एक प्लेट में निकाल लेंगे. गोटा आकार में सोडा मिलेहोने के कारण फूल जाते हैं

  5. 5

    इन ग

  6. 6

    इन मेथी के गोटे को थोड़ा कच्चा ही तेल सेबाहर निकाल लेंगे

  7. 7

    इसी तरह सारे गोटेको बाहर एक प्लेट में निकाल कर रखें

  8. 8

    इस तरह प्लेट में निकाल ले और थोड़ा सा ठंडा होने दें

  9. 9

    चित्र अनुसार अब इन मेथी गोटे को बीच में से बराबर दो भागों में तोड़ लेंगे

  10. 10

    अब उसी कढ़ाई में फिर से तेल को गर्म करेंगे और अबतेज आंच पर इन आधे कच्चे मेथी गोटा को डबल डीप फ्राई करेंगे

  11. 11

    अब यह बिल्कुल सुनहरे और क्रिस्पी गोटा तैयार हो गए हैं

  12. 12

    इसी तरह सारे मेथी गोटा को डबल से डीप फ्राई करें रेडी है हमारे डबल डीप फ्राई मेथी गोटा भजिया

  13. 13

    कढ़ी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री :--------सबसे पहले एक अलग पैन में तेल को गर्म करेंगे उसने खड़ी लाल मिर्च हींग मेथी दाना जीरा से बघार लगाएंगे करी पत्ता भी डाल देंगे आधा मिनिट चलाएंगे फिर इसमें हल्दी, पाउडर मिर्च पाउडर डालेंगे और दही में बेसन को अच्छी तरह से मिलाकर और फेट लेगे और एक ग्लास पानी मिलाएंगे अच्छी तरह मिलाएंगे अब कढ़ी बनाने के लिए बेसन दही का घोल तैयार है अब इस तैयार घोल को ऊपर तैयार करी हुई राई जीरा के बघार मे तुरंत ही डाले और अच्छी तरह मिक्स करके नमक मिलाएं

  14. 14

    नमक डालेंगे और2-3उबाल आने दे अब थोड़ी सी पीसी शक्कर डालेंगे 10 मिनिट और पकाये रेडी है हमारी मेथी गोटा भजिया के साथ खाने के लिए बेसन की कढ़ी

  15. 15

    अबे कढ़ाई में मिर्च हरी मिर्च को भी ताल लेंगे और इसमें थोड़ा सा नमक मिला ले ऊपर से

  16. 16

    एक सर्विंग बाउल लेंगे उसमें गरम-गरम कड़ी को डालेंगे ऊपर से हरा धनिया से गार्निश करें अब गरम-गरम डबल डी प्राय गोटा भजिया को रखें साथ में हरी मिर्च रखें और गरमा-गरम मैथी गोटा भजिया का आनंद लें

  17. 17
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shraddha Tripathi
Shraddha Tripathi @cook_17897639
पर

कमैंट्स

Similar Recipes