मेथी गोटा (methi gota recipe in Hindi)

Anita Desai
Anita Desai @cook_20530215
Nashik
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मि.
  1. 100 ग्रामफ्रेश मेथी के पत्ते
  2. 150 ग्रामबारीक सूजी
  3. 3 चम्मचतेल का मोहेन
  4. 1 चम्मच अजवाईन
  5. 1 चम्मच जीरा
  6. 1 चुटकीहींग
  7. 1 चम्मच हल्दी पाउडर
  8. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 2 चम्मचदही
  10. 1/2 चम्मचशाबुत धनिया
  11. 1/2 चम्मचशौंप
  12. 1/2 चम्मचतिल
  13. 1 चम्मचशक्कर
  14. आवश्कता अनुसार तलने के लिए तेल
  15. स्वाद अनुसार नमक

कुकिंग निर्देश

20 मि.
  1. 1

    सबसे पहिले मेथी के पत्ते को अच्छेसे धोके साफ करिए, और ईसे बारीक कट कर लिजिऐ

  2. 2

    अब मिक्सिंग बाऊल में सूजी लिजिए,हल्दी, नमक, लाल मिर्च पाउडर, अजवाईन, जीरा, दही,
    धनिया, सौंप (दरदरा पिसके)
    तिल, बारीक कट की हॅुई मेथी, स्वादानुसार नमक डाले, सारी सामग्री अच्छेसे मिलॅाए, ओर थोडाथोडा ॲाटा लेके,सख्त हलके हातसे डो बना ले

  3. 3

    अब उसकी छोटी छोटी गोटियॅा बनाके रखे, तेल धिमी ॲाचपे गरम करे,और थोडी थोडी गोटियॅा डाल दे, सुनहरे रंग आने तक (गोल्डन ब्राऊन) डिप फ्राई करे

  4. 4

    बहोतही स्वादिष्ट अपने मेथी गोटा तैयार है, आप सुबह चाय के साथ नास्ते मे, हाय टी के साथ खानेका आंनद ले

  5. 5

    टिप - एकसाथ पुरा ॲाटा ना गुंदे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anita Desai
Anita Desai @cook_20530215
पर
Nashik
मुझे नई नई रेसिपी ट्राय करना अच्छा लगता है ,
और पढ़ें

Similar Recipes