हरा भरा बादाम पकौड़ा

Navin Sinha
Navin Sinha @ns12081972
Ranchi, Jharkhand
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 100 ग्रामबादाम
  2. 2 चम्मचबेसन
  3. 1 चुटकीबेकिंग पाउडर
  4. नमक स्वादानुसार
  5. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 चम्मचकश्मीरी मिर्च पाउडर
  7. 1/4 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  8. 1 चम्मचचाट मसाला
  9. 1/4 चम्मचगोलकी पाउडर
  10. 1/2 चम्मचलहसुन पेस्ट
  11. हरा रंग आवश्यकतानुसार
  12. आवश्यकतानुसाररिफाइन्ड तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले बादाम को पानी में अच्छी तरह धो ले।

  2. 2

    अब एक बर्तन में बेसन ले। उसमे सारे मसाले एवं अन्य सामग्री मिला लें। फिर धोये हुए बादाम को इसमें डालकर अच्छी तरह मिला लें। 5-7 मिनट के लिए इसे अलग रख दें।

  3. 3

    अब पैन में रिफाइन गर्म करें और माध्यम फ्लेम में बादाम मिश्रण को तल लें।

  4. 4

    तले हुए बादाम को प्लेट में निकाल लें। स्वादिष्ट हरा भरा बादाम पकौड़ा बनकर तैयार है। स्वादानुसार गोलकी पाउडर एवं चाट मसाला मिलाकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Navin Sinha
Navin Sinha @ns12081972
पर
Ranchi, Jharkhand

कमैंट्स

Similar Recipes