हरा भरा कबाब(hara bhara kabab recepie in hindi)

Dipali Amin
Dipali Amin @cook_12176446
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 250ग्राम पालक
  2. 100ग्राम उबले मटर
  3. 2-3मध्यम साइज उबले आलू
  4. 1चम्मच अदरक, लहसुन और हरी मिर्च की पेस्ट
  5. 100ग्राम पनीर
  6. 1चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2चम्मच हल्दी पाउडर
  8. 1चम्मच धनिया, जीरा और गरम मसाला पाउडर
  9. नमक स्वादानुसार
  10. 1/2नींबू का रस
  11. तेल तलने के लिए
  12. 1टीस्पून अमचूर मसाला
  13. 4टेबल स्पून हरा धनिया बारीक़ कटा हुआ
  14. ब्रेडक्रम्ब
  15. पानी
  16. 2चम्मच र्कोन फ्लोर
  17. काजू

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू और मटर को उबालकर तैयार रखे। अब पालक को पकाने के लिए 3-4 कप पानी को पैन में उबाले। जैसे ही खौलता हुआ उबलने लगे तब तुरंत ही पालक के पत्ते डाले।

  2. 2

    इसे ठीक 3 मिनट तक ही पकाये और गैस की आंच को बंद कर ले।

  3. 3

    तुरंत ही गरम पानी में से निकाले और और ठन्डे पानी के नल निचे धो ले ताकि यह ज्यादा पके ना। या फिर इसे बर्फ के ठन्डे पानी में डाल दे। अब इसे हाथ iसे निचोड़कर सारा पानी निकाल ले। मिक्सर में पीस लें।

  4. 4

    अब एक बाउल में पीसी हुई पालक, उबले हुए मटर के दाने , मसले हुए आलू, पनीर, सारे सूखे मसाले, अमचूर पाउडर, अदरक, लहसुन, हरी मिर्च की पेस्ट, नींबू का रस, ब्रेड करम्बस, र्कोन फ्लोर, डालकर मिक्स करें।

  5. 5

    अब कबाब के मिश्रण को 10-11 हिस्सों में बांटकर गोल पेटिस या नलाकार आकार दे। काजू लगाए।

  6. 6

    बाद में सावधानी से उठाकर ब्रेडक्रम्ब के प्लेट में रखकर दोनों और से ठीक से चिपकाये।

  7. 7

    इसी तरह बनाते जाए कर एक प्लेट में रखते जाए।

  8. 8

    एक कड़ाही में तलने के लिए तेल को मध्यम आंच पर गरम करे। जैसे ही गरम हो जाए 4-5 हरा भरा कबाब को तेल में सावधानी से डाले। निचे की और से सुनहरी और कुरकुरी होने के बाद पलट दे और दूसरी और से भी तले। इसे पेपर टॉवल बिछाए हुए प्लेट में निकाले और बाकि के कबाब भी तल ले।

  9. 9

    इसे गरमा गरम ही परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dipali Amin
Dipali Amin @cook_12176446
पर

कमैंट्स

Similar Recipes