हरा भरा कबाब (Hara Bhara Kabab Recipe In Hindi)

 Simran Kawatra
Simran Kawatra @cook_25790689
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
तीन लोग
  1. 1 कटोरीपीसी पालक
  2. 1/2 कटोरी हरे मटर पिसे हुए
  3. 2उबले आलू
  4. 1/2 चम्मचअदरक का पेस्ट
  5. 2हरी मिर्च का पेस्ट
  6. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  7. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  8. स्वादानुसार नमक
  9. 2 चम्मचकॉर्नफ्लोर

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    हरे भरे कबाब के लिए सबसे पहले हमें पालक को अच्छे से धोना है और फिर इसे खोलते हुए गर्म पानी में डालना है 10 मिनट गैस में रखने के बाद इसे अच्छे से छान लेंगे उसका सारा पानी निकाल लेंगे फिर इससे मिक्सी में ग्राइंड कर लेंगे

  2. 2

    एक पैन में हल्का सा घी डाल कर उसमें अदरक का पेस्ट हरी मिर्च का पेस्ट पालक का पेस्ट पिसे मटर डालकर हल्का सा फ्राई करेंगे फिर इसे ठंडा होने देंगे गैस बंद करके

  3. 3

    एक बाउल में ग्राइंड करी हुई पालक मटर ग्राइंड किए हुए मैश किए हुए दो उबले आलू दो चम्मच कॉर्न फ्लोर गरम मसाला चाट मसाला अदरक का पेस्ट हरी मिर्च का पेस्ट नमक स्वाद अनुसार डालेंगे फिर इसे अच्छे से मिक्स करके इसको गोल गोल शेप देकर डीप फ्राई करेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 Simran Kawatra
Simran Kawatra @cook_25790689
पर

Similar Recipes