पंजाबी छोले भटूरे (Punjabi Chole Bhature recipe in Hindi)

Sanjana Agrawal
Sanjana Agrawal @cook_8937264

#goldenapron2
#वीक4
#बुक
#खाना
#themetrees

पंजाब का नाम आते ही छोले भटूरे की भी बात होती है। छोले भटूरे वैसे तो सारे भारत मैं खाये जाते हैं मगर पंजाब का ये विशेष रूप से प्रसिद्ध व्यंजन है।

पंजाबी छोले भटूरे (Punjabi Chole Bhature recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#goldenapron2
#वीक4
#बुक
#खाना
#themetrees

पंजाब का नाम आते ही छोले भटूरे की भी बात होती है। छोले भटूरे वैसे तो सारे भारत मैं खाये जाते हैं मगर पंजाब का ये विशेष रूप से प्रसिद्ध व्यंजन है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. छोले बनाने की सामग्री
  2. 1 कपकाबुली चना
  3. 2टमाटर बारीक कटा हुआ
  4. 1प्याज बारीक कटी हुई
  5. 2 चम्मचतेल
  6. 1/2 चम्मचनमक
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मचदेगी मिर्ची पाउडर
  9. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  11. 2लांग
  12. 1तेजपत्ता
  13. 4-5काली मिर्च
  14. 1नीबू का रस
  15. भठूरे की सामग्री
  16. 2 कपमैदा
  17. 1/2 कपसुजी
  18. 1/2 कपताजा दही
  19. 1 चम्मचचीनी
  20. 1/2 चम्मचनमक
  21. 1 चम्मचईनो
  22. 2 कपतेल भटुरो को तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले हम छोले बनाएंगे। इसके लिए काबुली चनों को धोकर पानी मे चुटकी भर खाना सोडाओर नमक डालकर कर रातभर के लिए भीगने रख देंगे।
    सुबह 2 लोंग तेजपत्ता 4-5काली मिर्च ओर नमक डालकर छोलों को सॉफ्ट होने तक उबाल लेंगे ।

  2. 2

    अब एक कड़ाही में तेल डालकर गरम करें और उसमें जीरा डालकर तड़कने दे फिर कटे प्याज डालकर भुने फिर सारे मसाले डालकर 2 मिनट भुने ओर बारीक कटे हुए टमाटर डालकर जब तक भूने जब तक मसाले से तेल अलग न होने लगे।

  3. 3

    फिर उबले छोले डालकर 1 कप पानी डालेओर मिलाये अब धीमी आंच पर छोलों को मसाले के साथ10 मिंनट तक पकने दे गर्म मसाला डाले ओर 2 मिनट ओर पकाये।गैस बंद करके नीबू का रस डालकर मिलाये और सर्व करें स्वादिष्ट छोले।

  4. 4

    भटूरे बनाने के लिए मैदा और सुजी को छानकर मिक्स करे। दही मै चीनी नमक इनो डाले और इसे छानी हुई मैदा और सूजी में डालकर हाथो से रगड़कर क्रम्बल जैसा बनाये फिर पानी डालकर भठूरे का मुलायम आटा लगायेऔर 3-4 घंटे को ढककर रख दे।

  5. 5

    4 घंटे के बाद आटे को एक बार फिर मसले, और लोई बनाकर 10 मिनट को ढककर रख दे फिर लम्बाई या गोल आकार मैं जैसा भी आप पसंद कर भटूरा बेले।

  6. 6

    कड़ाई में तेल गरम करे।जब तेल अच्छी तरह गर्म हो जाये तब भटूरे डाले ओर सुनहरा फ्राई करके प्लेट मैं निकाल ले, ये भटूरे एकदम फूलकर आते है क्योंकि इसमें हमने ईनो डाला है।

  7. 7

    गरमा गरम,भटूरे सर्व करें चटपटे ओर गरम् छोलों के साथ ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sanjana Agrawal
Sanjana Agrawal @cook_8937264
पर

कमैंट्स

Similar Recipes