पनीर पसंदा (Paneer pasanda recipe in Hindi)

Reema Makhija
Reema Makhija @cook_10014919
Bilaspur (Chhattisgarh)
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
3 लोगों के लिए
  1. 4मोटे पीस पनीर
  2. 2 चम्मचपनीर कद्दूकस किया हुआ
  3. 1 चम्मचहरी चटनी
  4. 1 चम्मचकाजू किशमिश कटा हुआ
  5. 1 चम्मचकोर्नफ्लोर का घोल
  6. 5 चम्मचतेल
  7. 2प्याज पिसा हुआ
  8. 1 चम्मचलहसुन पिसा हुआ
  9. 1 टुकड़ाअदरक
  10. 1हरी मिर्च
  11. 3-4काजू
  12. 2टमाटर
  13. 1/2 चम्मचजीरा
  14. 2तेजपत्ता
  15. 2हरी इलाइची
  16. 1बड़ी इलाइची
  17. 3लौंग
  18. 1 टुकड़ादालचीनी
  19. स्वादनुसारनमक
  20. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  21. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  22. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  23. 3/4 चम्मचधनिया पाउडर
  24. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  25. 4 चम्मचमलाई
  26. 1/2 कपदूध

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    पनीर के पीस को बीच से कट कर लिए, कद्दूकस पनीर में चटनी, काजू किशमिश मिला कर पनीर के बीच में भरकर कोर्नफ्लोर के घोल में डुबो कर शैलो फ्राई कर लिए

  2. 2

    अब एक कढ़ाई में 2 चम्मच तेल गरम करके जीरा और खड़े मसाले फिर प्याज और लहसुन डाल कर भून लिए, टमाटर में हरी मिर्च, अदरक और काजू मिला कर पीस लिए, प्याज भून जाने पर नमक और सारे मसाले डाल कर टमाटर का पेस्ट डाल कर भून लिए

  3. 3

    भून जाने पर मलाई और दूध डाल कर थोड़ा सा पका कर उतार लिए और प्लेट में पनीर रख कर ग्रेवी डाल कर हरा धनिया सजा कर सर्व किए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Reema Makhija
Reema Makhija @cook_10014919
पर
Bilaspur (Chhattisgarh)
Cooking is my passion.
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes