क्रिस्पी डोसा (Crispy dosa recipe in hindi)

Rita mehta
Rita mehta @cookwithritamehta
केरल
शेयर कीजिए

सामग्री

6 सर्विंग
  1. 3 कपइडली रवा
  2. 1 कपउरद दाल
  3. 2 बड़े चम्मच चना दाल
  4. 1 चम्मच मेथी दाना
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1 चमचईनो फ्रूट साल्ट
  7. नारियल चटनी के लिए
  8. 1 कपनारियल कदूकस किया
  9. 1/2 चम्मचनमक
  10. 10-12करी पत्ता
  11. 1-2 हरी मिर्च
  12. 3-4छोटा प्याज़ या 1/4 प्याज़

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    उरद दाल और चन्ना दाल,मेथी दाना को 3-4घन्टे के लिए भिगो दें! मैं तोह सुबह 8 बजे भिगो दिया और 12 बजे सब को एक साथ मिक्सय में पीस दिया पानी 1/2कप दाल कर दाल सब पीस ले और इडली रवा को भी पानी डाल कर पीस ले ! 2,से3बैच में पिसे !

  2. 2

    डोसा जैसे बेटर की तरह बनाये और उसको फूलने के लिए,7-8,घंटे के लिए रखे सर्दी में 10,-12 घंटे भी लग सकते है! मैंने तोह रात के लिए ऐसे तैयार किया था!

  3. 3

    अब डोसा तवा या नॉनस्टिक तवा ले! अब बेटर में एनो मिक्स करे!!तवा गरम होने पर थोड़ा तेल लगाएं और तेल को टिश्यू से साफ कर दे अब धीमी आंच पे तवे पर डोसा फेलाए और थोड़ा सेक बड़ा कर जब डोसा ऊपर से पक जाए तोह स्पेटटूला से निकाल ले ऐसे ही सारे डोसा बना कर चटनी और साम्बर से परोसे! बहुत कुरकरे बनते है औरमज़ेदार!

  4. 4

    नारियल करी पत्ता पयाज नमक हरि मिर्च डाल कर मिक्सय में थोड़ा पानी डाल कर पीसे और चटनी को राई का तड़का लगाए और डोसा के साथ अनंदले!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rita mehta
Rita mehta @cookwithritamehta
पर
केरल

कमैंट्स

Similar Recipes