पेपर डोसा विद ग्रीन चटनी (Paper dosa with green chutney recipe in hindi)

Supreeya Hegde
Supreeya Hegde @cook_18846339

पेपर डोसा विद ग्रीन चटनी (Paper dosa with green chutney recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3 कपसफेद चावल
  2. 1 कपउरद दाल
  3. 1/4 कपचना दाल
  4. 1 टेबल स्पूनमेथी दाना
  5. आवश्यकता अनुसारथोड़ा बचा हुआ चावल
  6. स्वादानुसारनमक
  7. चटनी के लिए -
  8. 1/4 कपस्क्रेपड नारियल
  9. 1 कप धनिया के पत्ते
  10. 3 टेबल स्पूनरोस्टेड चना
  11. 1/2 इंचअदरक
  12. 1कली लहसुन
  13. 1/2 टीस्पूननमक
  14. 1/2 टीस्पूनशक्कर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चावल को अच्छे से धोकर पानी में भिगो कर रखना. उड़द दाल, चना दाल और मेथी दाना को भी अच्छे से धोकर साथ में भिगोकर रखना. यह सब लगभग 5 घंटे भिगोकर रखना. 5 घंटे के बाद इसे लिखकर में चावल और दालों को अलग-अलग बारिक पीसना. पीसने के बाद दोनों को साथ में अच्छे से मिक्स करें और चार-पांच घंटों के लिए फर्मेंट होने रखें.

  2. 2

    अब तैयार हुए खीरे में नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें. एक फ्राइंग पैन ले और इसे गैस मे मध्यम आंच पर गर्म रखें. अब एक कटोरी जैसे बड़े स्पून में खीरे को लें और फ्राइंग पैन में स्प्रेड करें. ऊपर से एक स्पून घी स्प्रेड करें.

  3. 3

    जब दोसा नीचे से गोल्डन ब्राउन हो जाए तब उसे निकाले.

  4. 4

    अब हरी चटनी के लिए सारी सामग्रियां तैयार रखें. अब इसे मिक्सर में डालकर और थोड़ा पानी मिलाकर अच्छे से पीस ले.

  5. 5

    अब बनाए हुए दोसा को एक सर्विंग प्लेट में हरी चटनी और चाय के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Supreeya Hegde
Supreeya Hegde @cook_18846339
पर

कमैंट्स

Similar Recipes