मिस्सी रोटी और चौलाई का साग(missi roti aur cholai ka saag recepie in hindi)

Sakshi Rahul Agnihotri
Sakshi Rahul Agnihotri @cook_19279548

मिस्सी रोटी और चौलाई का साग(missi roti aur cholai ka saag recepie in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
2 सर्विंग
  1. साग के लिए
  2. 1बंच चौलाई का साग
  3. 2आलू
  4. 1टमाटर कटा हुआ
  5. 1चम्मच जीरा
  6. 1/4चम्मच मेथी
  7. 2चम्मच देसी घी
  8. नमक सवादानुसार
  9. 2हरी मिर्च बारीक काट लें
  10. 1/4छोटा चम्मच हल्दी
  11. 1/2चम्मच गरम मसाला
  12. मिस्सी रोटी के लिए
  13. 1कप गेहूं का आटा
  14. 1कप बेसन
  15. 1छोटी चम्मच अजवाइन
  16. चुटकीभर हींग
  17. आधी छोटी चम्मच हल्दी
  18. 1बड़ा चम्मच कसूरी मेथी
  19. 1बड़ा चम्मच बारीक कटी धनियापत्ती
  20. तेल जरूरत के अनुसार
  21. नमक स्वाद अनुसार

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    चौलाइ का साग साफ कर के घो लें और बारीक काट लें।और आलू को छील कर काट लें।

  2. 2

    कडाही में घी डाल दें।उसमे जीरा,मेथी,मिर्च डालें।अब आलू डालें और 5,6 मिनेट तक फ्राई करें नमक और सब मसाले डाल दें,और साग डाल दें और धीमी आंच पर ढक कर पकने दें।

  3. 3

    आलू जब गल जाएँ, तब टमाटर डालें गलने तक पकाएं। ऊपर से घी डालकर परोसें।

  4. 4

    मिस्सी रोटी के लिए एक बर्तन में आटा और बेसन लेकर उसमें नमक, अजवाइन, हींग, हल्दी, कसूरी मेथी और तेल डालकर दोनों हाथों से अच्छे से मिला लें।
    - फिर पानी से नर्म आटा गूंद कर 10 मिनट के लिए आटा ढककर रख दें।

  5. 5

    अब तवे को गर्म करें होते ही रोटियों को दोनों साइड से सेंक लें।
    -तैयार है गर्मागर्म मिस्सी रोटी।इस पर घी लगाकर दाल, सब्जी और हरे धनिये की चटनी के साथ खाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sakshi Rahul Agnihotri
Sakshi Rahul Agnihotri @cook_19279548
पर

कमैंट्स

Similar Recipes