गोअन चिकन विंडालू 

Vandana Nigam
Vandana Nigam @vandana15

गोअन चिकन विंडालू रेसिपी, एक गोअन डिश है जिसमे जिसमे पोर्तुगीस और ब्रिटिश झलक आती है. यह एक स्वादिष्ट चिकन करी है जिसे आप आपने हाउस पार्टीज के लिए बना सकते है. आप इसमें चिकन की बजाए प्रॉन्स, फिश, बीफ या मटन का भी प्रयोग कर सकते है. इसमें लाल मिर्च के साथ सिरके का प्रयोग किया जाता है जो इसको और भी स्वाद देता है.
#Goldenapron2
#वीक11
#गोवा
#बुक

गोअन चिकन विंडालू 

गोअन चिकन विंडालू रेसिपी, एक गोअन डिश है जिसमे जिसमे पोर्तुगीस और ब्रिटिश झलक आती है. यह एक स्वादिष्ट चिकन करी है जिसे आप आपने हाउस पार्टीज के लिए बना सकते है. आप इसमें चिकन की बजाए प्रॉन्स, फिश, बीफ या मटन का भी प्रयोग कर सकते है. इसमें लाल मिर्च के साथ सिरके का प्रयोग किया जाता है जो इसको और भी स्वाद देता है.
#Goldenapron2
#वीक11
#गोवा
#बुक

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा 30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 500 ग्रामचिकन, टुकड़े कर ले
  2. 2प्याज, काट ले
  3. 1टमाटर, काट ले
  4. 1/4 कपटमाटर प्यूरी
  5. 1 बड़ा चम्मचतेल
  6. 2हरी मिर्च, काट ले
  7. 1 बड़ा चम्मचइमली, धोकर गरम पानी में भिगो ले
  8. 1 बड़ा चम्मचहरा धनिया, गार्निश के लिए
  9. नमक स्वादानुसार
  10. मरिनेशन के लिए:
  11. 10लहसुन की कलियां
  12. 2 इंचअदरक का टुकड़ा
  13. 1 बड़ा चम्मच तेल
  14. 1/2 छोटा चम्मचमेथी
  15. 1/2 बड़ा चम्मच राई
  16. 6लौंग
  17. 1/2 छोटा चम्मचजीरा
  18. 2 इंचदालचीनी का टुकड़ा
  19. 1 चम्मचसबूत काली मिर्च
  20. 5कश्मीरी लाल मिर्च
  21. 1 चम्मचसबूत धनिया
  22. 4 चम्मचसिरका
  23. 1 छोटा चम्मचगुड़
  24. 1/2 चम्मचहल्दी
  25. 1चकरी फूल
  26. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

1 घंटा 30 मिनट
  1. 1

    गोअन चिकन विंडालू रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई में तेल गरम करें। इसमें अदरक, लहसुन डाले और उनके सुनहरा भूरा होने तक पका ले.

  2. 2

    अब इसमें काली मिर्च, राई, जीरा, धनिये के बीज, मेथी के दाने, लौंग, दालचीनी, कश्मीरी सुखी मिर्च डाले और धीमी आंच पर सेक ले. 4 से 5 मिनट के लिए पकाए।

  3. 3

    गैस बंद करें और इस मिश्रण को ठंडा होने दे. ठंडा होने के बाद एक मिक्सर ग्राइंडर में सिरका, नमक, हल्दी पाउडर, गुड़, थोड़े पानी के साथ डाले और पेस्ट बना ले. 

  4. 4

    इस पेस्ट को एक बाउल में निकाले, उसमे चिकन डाले और मिला ले. इस चिकन को कम से कम 2 घंटे के लिए अलग से रख दे. आप इसे 12 से 24 घंटे के लिए भी रख सकते है क्यूंकि यह इसका स्वाद और भी बढ़ाता है. 

  5. 5

    करी बनाने के लिए, एक कढ़ाई में तेल गरम करें। तेल के गरम होने के बाद इसमें हरी मिर्च, प्याज डाले और प्याज के सुनहरा होने तक पका ले. 

  6. 6

    अब इसमें टमाटर डाले और उनके नरम होने तक पका ले. टमाटर के नरम हो जाने के बाद इसमें टमाटर की प्यूरी डाले और 2 से 3 मिनट के लिए पका ले. 

  7. 7

    2 से 3 मिनट के बाद इसमें मेरीनेट किया हुआ चिकन और बचा हुआ मसाला डाले। सबको अच्छी तरह से मिला ले और 10 मिनट के लिए पकने दे. अगर मसाला सूखा हो जाए, थोड़ा और पानी डाले और मिला ले. 

  8. 8

    कढ़ाई को ढके और 25 से 30 मिनट के लिए पकने दे. पक जाने के बाद, गैस बंद करें और गरमा गरम परोसे। गोअन चिकन विंडालू रेसिपी को चावल,के साथ परोस सकते है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vandana Nigam
Vandana Nigam @vandana15
पर

कमैंट्स

Similar Recipes