कोल्हापुरी चिकन (Kolhapuri chicken recipe in hindi)

Shweta Bajaj
Shweta Bajaj @shweta1971

#winter4
महाराष्ट्र के कोल्हापुर शहर के व्यंजन काफी प्रसिद्ध है ।जैसे की मिसळ,कोल्हापुरी मटन और उसमें ताबंडा रस्सा पाढंरा रस्सा वैसे ही कोल्हापुर की चिकन भी उसकी तीखे मसालों की वजह से प्रसिद्ध है। तो चलिए चलते हैं कोल्हापुर की ओर और बनाते हैं कोल्हापुरी चिकन।

कोल्हापुरी चिकन (Kolhapuri chicken recipe in hindi)

2 कमैंट्स

#winter4
महाराष्ट्र के कोल्हापुर शहर के व्यंजन काफी प्रसिद्ध है ।जैसे की मिसळ,कोल्हापुरी मटन और उसमें ताबंडा रस्सा पाढंरा रस्सा वैसे ही कोल्हापुर की चिकन भी उसकी तीखे मसालों की वजह से प्रसिद्ध है। तो चलिए चलते हैं कोल्हापुर की ओर और बनाते हैं कोल्हापुरी चिकन।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
6लोगों के लिए
  1. 1किलो चिकन
  2. कोल्हापुरी मसाला बनाने के लिए--
  3. 8-10बेडगी मिर्च
  4. 7-8हरी मिर्च
  5. 8-9लहसुन की कली
  6. 1इंच अदरक का टुकड़ा
  7. 3बडे चम्मच अखखा धनिया
  8. 1चम्मच सफेद तिल
  9. 1चम्मच खसखस
  10. 2-3लौंग
  11. 8-10काली मिर्च
  12. 1दालचीनी का टुकड़ा
  13. 1बडी इलायची
  14. 1चम्मच शाही जीरा
  15. 1कटोरी कीस किया हुआ सूखा नारियल
  16. रस्से के लिए
  17. 4प्याज (लंंंलंबा कटा हुुुआ)
  18. 2टमाटर
  19. 1/2चम्मच हल्दी पाउडर
  20. 1चम्मच गरम मसाला पाउडर
  21. स्वादानुसार नमक
  22. 8चम्मच तेल एक

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    चिकन को अच्छी तरह से धोकर नमक और हल्दी पाउडर डालें और 1घंटे के लिए मॅरिनेशन करके रखें।

  2. 2

    सबसे पहले सभी सूखे मसालों को बारी- बारी पॅन में सेंक लें । और थोडा सा पानी नमक डालकर मिक्सर में पीस लें ।

  3. 3

    रस्से के लिए:-एक पैन में 2चम्मच तेल डालें और कटा हुआ प्याज़ डालें । प्याज को ब्राउन होने तक पकने दें फिर इसमें कटे हुए टमाटर डालें और मिक्स करें । थोड़ा पकने दें ।फिर इसे मिक्सर जार में पीस लें ।

  4. 4

    कुकर में तेल डालें और चिकन डालें और 5-7 मिनट तक फुल गॅस पर पकाए फिर धीमी आँच पर पी से हुए प्याज़ टमाटर की पेस्ट डालें और भूनें ।

  5. 5

    फिर इसमें पिसे हुए सूखे मसाले डालें और घुमायें और साथ में कांदा लहसुन मसाला और गरम मसाला पाउडर भी डालें और मिक्स करें धीमी आँच पर ढक्कन लगाकर रखें ।

  6. 6

    जब मसाले तेल छोडे तब इसमें रस्से के लिए अलग से गरम किया हुआ पानी डालें । नमक भी डालें । और इसे 1सीटी लगाये । या 2सीटी लगाये (चिकन नहीं गले तो) तैयार है कोल्हापुरी चिकन जिसे आप खायें बडे प्यार से चावल,जवार की रोटी के साथ बडे प्यार से ।धन्यवाद ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shweta Bajaj
Shweta Bajaj @shweta1971
पर

Similar Recipes