वेजिटेबल बिरयानी

Priya Yadav
Priya Yadav @cook_17844945
सूरत

आप इसको बनाने मे और कई सब्जियाँ डाल सकते है

वेजिटेबल बिरयानी

आप इसको बनाने मे और कई सब्जियाँ डाल सकते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 100 ग्रामबासमती राइस
  2. 1आलू
  3. 1टमाटर
  4. 1कटोरी मटर
  5. 2 चम्मचहरी घनिया
  6. 4हरी मिर्च
  7. 1/4हल्दी पाउडर
  8. 1 चम्मचजीरा
  9. नमक स्वादनुसार
  10. पानी आवश्यकता अनुसार
  11. 1तेजपत्ता
  12. 2बड़ी इलायची
  13. 4लौंग
  14. 4कालीमिर्च
  15. तेल आवश्यकता अनुसार
  16. 2प्याज़
  17. 1/2 टी स्पूनगरम मसाला

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले चावल को पानी मे 30मिनट के लिए भिगो दे

  2. 2

    अब आलू टमाटर और प्याज़ को लम्बा लम्बा काट ले और घनिया भी काट ले और मिर्च को भी बिच से चीरा लगाकर काट दे

  3. 3

    अब कुकर मे 3चमचा तेल डाले ज़ब तेल गर्म हो जाये तबतेजपत्ता और खड़े गरम मसाला डाल दे उसमे 1चम्मच जीरा डालकर चटकने दे फिर उसमे कटी हुई प्याज़ और हरी मिर्च डालकर थोड़ी देर भुने फिर उसमे टमाटर भी डालकर थोड़ी देर तक भून ले फिर उसमे आलू और मटर डालकर मिक्स करे और 2, 3 मिनट ऐसे ही पकाये और फिर उसमे नमक डाल दे और अच्छे से मिक्स कर दे और गरम मसाला भी डालकर मिलाये फिर उसमे पानी मे भिगोये हुए चावल पानी से निकल कर डाल दे और अच्छे से मिक्स कर दे और कुकर बंद कर दे और दो सीटी आने दे हाई फ्लेम पर और गैस ऑफ कर दे

  4. 4

    और प्रेशर को आपने आप निकलने दे ज़ब प्रेशर निकल जाये तब कुकर खोले और बिरयानी एक प्लेट मे परोसे और हरी घनिया से सजाये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priya Yadav
Priya Yadav @cook_17844945
पर
सूरत

कमैंट्स

Similar Recipes