रेस्टोरेंट स्टाइल वेज पुलाव (क्विक रेसिपी इन 20मिनट)

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234

यह एक वन पॉट मील है|जब कुछ बनाने का मन ना हो या जल्दी में हो तो वेज पुलाव बनाना सबसे आसान है|यह बहुत ही जल्दी से बन जाता है|घर में सभी खुशी से खा भी लेते हैँ|मेरे पास जो भी सब्जियाँ थी मैंने वो डाली हैँ आपके पास जो अवेलेबल हों वो सब्जियाँ डाल सकते हो|
#HC

रेस्टोरेंट स्टाइल वेज पुलाव (क्विक रेसिपी इन 20मिनट)

यह एक वन पॉट मील है|जब कुछ बनाने का मन ना हो या जल्दी में हो तो वेज पुलाव बनाना सबसे आसान है|यह बहुत ही जल्दी से बन जाता है|घर में सभी खुशी से खा भी लेते हैँ|मेरे पास जो भी सब्जियाँ थी मैंने वो डाली हैँ आपके पास जो अवेलेबल हों वो सब्जियाँ डाल सकते हो|
#HC

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कपबासमती राइस
  2. 2एंड 1/2कप पानी
  3. 1गाजर
  4. 2मीडियम प्याज़
  5. 1मध्यम आकार का आलू
  6. 1 कपफ्रॉजन मटर
  7. 2मध्यम आकार के टमाटर
  8. 2लौंग
  9. 4काली मिर्च
  10. 1बड़ीइलायची
  11. 1/2 टीस्पूनजीरा
  12. 1 टेबल स्पूनअसली घी
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1/2 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  15. 1/4 टीस्पूनहल्दीपाउडर
  16. 1/2 टीस्पूनकिचन किंग मसाला
  17. 1 टेबल स्पूनदही
  18. 1 टेबल स्पूनहरा धनिया
  19. 7-8फ्रेश पुदीना पत्ता
  20. 5-6काजू
  21. 1 छोटाटुकड़ा अदरक

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    चावल को 2-3बार पानी से धोकर 2एंड 1/2पानी डाल देंऔर 1/2घंटा ढक कर रखे|मटर को पानी में भिगो दें|सभी सब्जियों को छील कर धो लें|

  2. 2

    प्याज़ को छील कर धो लें और लम्बे पतले टुकड़ों में काट लें|सब्जियाँ धोकर थोड़े बड़े टुकड़ों में कट करें|कुकर में 1टेबलस्पून घी डालें|तेजपत्ता डालें घी के गर्म होने पर जीरा डालें|जीरा तड़कने पर प्याज़ डालें|

  3. 3

    प्याज़ के सुनहरा होने पर, काली मिर्च, बड़ीइलायची,लौंग आलू, लम्बा कटा अदरक, टमाटर, गाजर डालकर 2-3मिनट चलाते हुए फ्राई करें अब मटर डालें|साथ में मैश किया दही भी डाल दें|हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर, किचन किंग मसाला डालकर 2-3मिनट धीमी गैस पर सभी सामग्री को फ्राई कर लें|अब चावल पानी के साथ ही डालें|स्वादानुसार नमक, महीन कटा हरा धनिया और पुदीना डालें|कुकर का ढक्कन लगा दें|

  4. 4

    2सीटी आने दें|गैस बंद कर दें|कुकर के ठंडा होने पर प्लेट में डालें ऊपर से फ्राइड काजू से गर्नीश करें और सबको सर्व करें|यह वेज पुलाव सबको पसंद आयेगा|

  5. 5

    नोट -दही, पुदीना डालने से पुलाव का स्वाद और ज्यादा बढ़ जाता है|आप चाहे तो फूल गोभी और बीन्स भी डाल सकते हो|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesRestaurant-Style Veg Pulao (Quick 20-Minute Recipe)