पापड़ी चाट (Papadi chat recipe in Hindi)

Subhalaxmi Samantaray
Subhalaxmi Samantaray @cook_17576378
शेयर कीजिए

सामग्री

2 सर्विंग
  1. आवश्यकता अनुसार. तली हुई छोटी पापड़ी
  2. 1 छोटी कटोरी उरद दाल की पकोड़ी
  3. 1 छोटी कटोरी उबले हुए काबली चने
  4. 1 छोटी कटोरी उबले हुए आलू
  5. 500 ग्राम दही
  6. 1 छोटा चम्मच भुना हुआ जीरा
  7. 1 छोटा चम्मच मीठी चटनी
  8. स्वादानुसार नमक
  9. 1 छोटा चम्मच हरी चटनी
  10. 1 छोटी चम्मच चाट मसाला
  11. 1 छोटी चम्मच हरा धनिया
  12. आवश्यकता अनुसार सेव गार्निश के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पापड़ी चाट बनाने के लिए सबसे पहले हम छोटी-छोटी पापड़ी और उरद दाल की पकौड़ियां बनाएंगे। पापड़ी बनाने के लिये 100 ग्राम मैदा लेकर उसे अच्छी तरह से गूथ लीजिये और फिर आटे को 2 भागों में बांट कर छोटी-छोटी लोइयां बना लीजिये। अब इन लोइयों को बेल कर इसे तेल में फ्राई कर लीजिए।

  2. 2

    अब उड़द दाल की पकौड़ी बनाने के लिए एक दिन पहले ही उरद की दाल को धोकर 2 घंटे पानी में भिगो कर रख दीजिए और उसके बाद पानी से निकाल कर पीस कर पकौड़े जैसा मिश्रण बना लीजिए। अब कढा़ई में तेल गर्म करके मिश्रण से थोड़ा-थोडा़ मिश्रण लेकर कढा़ई में डालते जाइए और पकौड़ियों के ब्राउन होने पर उन्हें गर्म तेल से बाहर निकाल लीजिए।

  3. 3

    अब उड़द दाल की पकौड़ियों को गर्म पानी में भिगो कर उन्हें निचोड़ लीजिए और आलू को छोटा-छोटा काट लीजिए। दही को मथ कर उसमें नमक और जीरा पाउडर मिला दीजिए।

  4. 4

    एक कांच की कटोरी में पापड़ी, पकौड़ी, चना और आलू डाल दीजिए और ऊपर से दही, मीठी चटनी और हरी चटनी, चाट मसाला,सेव और हरा धनिया डाल कर चटपटी पापड़ी का मजा लीजिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Subhalaxmi Samantaray
Subhalaxmi Samantaray @cook_17576378
पर
The secret to being a good chef is to make a soulful connection with your ingredients. 
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes

More Recipes