पौष्टिक पराठा (Paushtik paratha recipe in Hindi)

Rashmi (Rupa) Patel
Rashmi (Rupa) Patel @rashmirupa

#बेलन
#बुक
#onerecipeonetree
पौष्टिकता से भरपूर यह परांठा मेरा स्वयं का मौलिक अन्वेषण है। इसमें गेहूं के आटे के गुणों के साथ-साथ है बेसन, और सब्जियों के गुण... तो और क्या चाहिए, बस उठाइए बेलन और शुरू हो जाइए... और बनाइए स्वाद से भरपूर कुरकुरा यह परांठा.....

पौष्टिक पराठा (Paushtik paratha recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#बेलन
#बुक
#onerecipeonetree
पौष्टिकता से भरपूर यह परांठा मेरा स्वयं का मौलिक अन्वेषण है। इसमें गेहूं के आटे के गुणों के साथ-साथ है बेसन, और सब्जियों के गुण... तो और क्या चाहिए, बस उठाइए बेलन और शुरू हो जाइए... और बनाइए स्वाद से भरपूर कुरकुरा यह परांठा.....

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनट
३-४लोगों के लिए
  1. 1 कटोरीगेहूं का आटा
  2. 1 कटोरी बेसन
  3. 2मध्यम आकार के आलू
  4. 1मध्यम आकार की गाजर
  5. 1/2 कटोरी हरी मटर
  6. 1मध्यम आकार की प्याज़
  7. 2हरी मिर्च
  8. 1/2 चम्मचहींग
  9. 1/2 चम्मचधनिया जीरा पाउडर
  10. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1/2 चम्मचगर्म मसाला
  12. आवश्यकता अनुसारसेंकने व मोयन के लिए तेल
  13. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

१५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले गेहूँ के आटे में स्वादानुसार नमक और तेल डालकर पानी की सहायता से नर्म गूँध लें।

  2. 2

    इसी प्रकार बेसन में भी स्वादानुसार नमक और तेल डालकर पानी की सहायता से नर्म गूँध लें।

  3. 3

    आलू और मटर को उबाल लें। गाजर को कद्दूकस कर लें। प्याज़ और हरी मिर्च को बारीक काट लें।

  4. 4

    उबले हुए आलू को मसल लें। इसमें उबली हुई मटर, कद्दूकस की हुई गाजर, बारीक कटी हुई प्याज़ और हरी मिर्च को डाल दें। और सभी मसाले डालकर अच्छे से मिला दें।

  5. 5

    अब गूँधे हुए आटे और बेसन की छोटी-छोटी लोइयाँ तैयार कर लें। आटे की एक लोई लेकर रोटी की तरह बेल लें, इसके ऊपर आलू वाला तैयार मसाला फैला दें।

  6. 6

    अब बेसन वाली लोई की रोटी बेल कर इसके ऊपर रख देंं। किनारों पर थोड़ा पानी लगा दें, जिससे दोनों रोटियाँ आपस में आसानी से चिपकें। अब काँटे की सहायता से किनारों को बंद कर दें, ऊपर से अच्छी तरह दोनों तरफ से दबा दें जिससे मसाला बेसन और आटे में अच्छे से चिपक जाए।

  7. 7

    अब गर्म तवे पर इस परांठे को तेल लगाते हुए दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेक लें।

  8. 8

    गर्मागर्म स्वादिष्ट पौष्टिक नाश्ते में परांठा कॉफी या चाय के साथ परोसें। या फिर अगर आप दोपहर या रात्रि के भोजन में ग्रहण कर रहे हैं, तो रायते और सब्जी के साथ परोसे व सपरिवार आनंद उठाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rashmi (Rupa) Patel
पर

कमैंट्स

Similar Recipes