मूली गोभी का चटपटा पराठा (Mooli gobhi ka chatpata paratha recipe in Hindi)

Mukta
Mukta @MKB_MKB
Chhattisgarh Raipur

#बेलन
#पोस्ट1
#27_12_2019
मूली गोभी का ये चटपटा परांठा खाने बहुत ही स्वादिष्ट लगता है इसे आप चाय के साथ या दही चटनी या केचअप के साथ खा सकते हैं ।

मूली गोभी का चटपटा पराठा (Mooli gobhi ka chatpata paratha recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#बेलन
#पोस्ट1
#27_12_2019
मूली गोभी का ये चटपटा परांठा खाने बहुत ही स्वादिष्ट लगता है इसे आप चाय के साथ या दही चटनी या केचअप के साथ खा सकते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
5-6 सर्विंग
  1. 1 किलोगेहूं का आटा
  2. 3मूली मीडियम साइज (कद्दूकस किया हुआ)
  3. 1गोभी (कद्दूकस किया हुआ)
  4. 4-5करी पत्ता (कतरा हुआ)
  5. 3-4हरी मिर्च (बारीक कटा हुआ)
  6. 4लहसून (टुकड़े किए हुए)
  7. 1 छोटी चम्मचअजवाइन
  8. 1 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर
  9. स्वादानुसारनमक
  10. आवश्यकता अनुसारतेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    एक थाली में गेंहू के आटे को छलनी से छान कर निकाल लें, और एक छोटी कटोरी में सूखा आटा परोथन के लिये बचा लें ।

  2. 2

    मूली को छीलें और साफ पानी से अच्छी तरह धोलें,और मूली को कद्दूकस कर लें ।

  3. 3

    साथ ही गोभी को भी धोकर कद्दूकस कर लें

  4. 4

    अब एक मूली दो मिर्च थोड़े से धनिया पत्ती और चार लहसून को मिक्सी में डाल कर पेस्ट बना लें।

  5. 5

    अब आटे में इस पेस्ट को डाल दें।

  6. 6

    अब उसी आटे में कद्दूकस किया हुआ मूली को हाथों से दबा कर उसका पानी निकाल कर उसे आटे में मिला दें।

  7. 7

    फिर उसी आटे में कद्दूकस किया हुआ गोभी को भी हाथों से दबा कर उसका पानी निकाल कर उसे आटे में मिला दें।

  8. 8

    अब इस आटे में बारीक कटा हुआ करी पत्ता डाल दें ।

  9. 9

    अब इस आटे में अजवायन, अमचूर पाउडर, और स्वादानुसार नमक को डालकर गूंथ लें।

  10. 10

    एक चम्मच तेल डाल कर आटे को नरम गूंथ लें ।

  11. 11

    और गूंथे हुए आटे को ढककर 10 मिनट के लिये रख दें।

  12. 12

    अब गूंथे हुये आटे से लोइयां तोड़ कर छोटे छोटे बॉल बना लें

  13. 13

    और पतला - पतला परांठा बेल लें

  14. 14

    सभी पराठे को बेल कर एक प्लेट में रख दें

  15. 15

    तवा गैस पर रख कर गरम करें और गरम तवे पर चमचे से थोड़ा सा तेल लगायें, मूली गोभी के परांठे को तवे पर डालें

  16. 16

    और मीडियम आग पर, परांठे को पलट पलट कर, ब्राउन होने तक सेकें ।

  17. 17

    इसी तरीके से सारे परांठे बना लें. आपके मूली और गोभी के परांठे तैयार हैं

  18. 18

    गरमा गरम परांठे को आप टमाटर केचअप या दही चटनी के साथ परोसे और खाएं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mukta
Mukta @MKB_MKB
पर
Chhattisgarh Raipur

कमैंट्स

Similar Recipes