एग्गलेस डाल केक(eggless doll cake recepie in hindi)

Kiran Amit Singh Rana
Kiran Amit Singh Rana @cook_12129691
Sultanpur

#2019
ये केक मेरे लिए बहुत ही स्पेशल है मैने अपनी बेटी के बर्थडे पर बनाया है मुझे केक बनाना नही आता था मेरी बेटी की वजह से सब आ गया

एग्गलेस डाल केक(eggless doll cake recepie in hindi)

#2019
ये केक मेरे लिए बहुत ही स्पेशल है मैने अपनी बेटी के बर्थडे पर बनाया है मुझे केक बनाना नही आता था मेरी बेटी की वजह से सब आ गया

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 2कप मैदा
  2. 1कप दही
  3. 1/4कप चीनी
  4. 2बूँदवनीला एसेंस
  5. 1/6कप स्टारवेरी क्रूस
  6. 2छोटी चम्मच बेकिंग पाउडर
  7. 1छोटी चम्मच बेकिंग सोडा
  8. 2छोटी चम्मच सफेद सिरका
  9. 1चुटकी नमक
  10. 1/2कप रिफाइंड
  11. 1कप दूध
  12. 2कप व्हिप्पड क्रीम
  13. 2बूँदपिंक कलर
  14. ये केक की सामग्री दो केक के अनुसार हैं।

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक केक को बनाने के लिए हमे सभी सामग्री को आधा आधा करके लेना है।गैस पर कढाही रख दे और एक स्टैंड रख कर गरम करे।

  2. 2

    अब दही में चीनी को अच्छे से मिला ले और रिफाइंड इसमे मिला ले अब छलनी में मैदा और सोडा,बेकिंग पाउडर नमक मिला ले और अच्छे से छान लें अब इसमे थोड़ा थोड़ा दूध को मिलाते जाए एक वेस्ट बना ले ।अब इसमे सिरका और वनीला डालकर मिला लें। अब केक टिन में बटर पेपर लगाए और इसमे थोड़ा घी लगा कर पेस्ट डाल दें। और कढाही में ढक कर 40,45 मिनट के लिए रख दे धीमी आंच पर।

  3. 3

    इसी तरह दूसरा केक बना ले केक के 3,3 हिस्से कर ले।2 चम्मच चीनी में 4 चम्मच पानी डालकर मिला लें और शुगरसिरप बना ले

  4. 4

    केक को केक बोर्ड पर रखे अब इसमे शुगरसिरप लगाए फिर क्रीम लगा ले स्टारवेरी क्रुस लगाये इसे तरह 6 लेयर बनाये पूरे केक में क्रीम लगा ले।

  5. 5

    केक को ऊपर से थोड़ा सा काट ले डॉल की फ्रॉक का शेप दे। क्रीम में पिंक कलर मिला ले और नोज़ल की मदद से केक के ऊपर डिजाइन दे और ऊपर से डॉल का फेस लगा दे आपकी सुंदर सी डाल केक तैयार।मेरी बेटी तो बहुत खुश थी केक देख कर।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kiran Amit Singh Rana
Kiran Amit Singh Rana @cook_12129691
पर
Sultanpur
I love cooking ..😍😍😍
और पढ़ें

Similar Recipes