चेरा डोडा पराठा

Asha Hemani Harplani
Asha Hemani Harplani @cook_18630014
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपबाजरा का आटा
  2. 250 ग्रामहरा प्याज
  3. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  4. मुट्ठी भर हरा धनिया पत्ती कटा हुआ
  5. 1/2 छोटा चम्मच अजवाइन
  6. 1/2 छोटा चम्मच जीरा
  7. हींग चुटकी भर
  8. लाल मिर्च स्वादानुसार
  9. नमक स्वादानुसार
  10. देसी घी आवश्कतानुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सर्वप्रथम हरा प्याज़ को बारीक काट लें, और उसे अच्छे से धो लें, अब इसमें स्वादानुसार नमक मिला कर 10 मिनट के लिए छोड़ दे। अब बाजरा का आटा छान लें और उसमें कटी हुई हरी प्याज़, अजवाइन, जीरा, हींग,,लाल मिर्च और 2 छोटे चम्मच देसी घी मिला कर आटा लगा लें, आवश्यकता हो तो थोड़े पानी का प्रयोग करें, इसमे पानी कम ही लगता है क्योंकि प्याज़ में नमक डाल के रखा था तो प्याज़ भी पानी छोड़ता है अपना जो आटा लगाने में काम आता है।

  2. 2

    अब गुंथे हुए आटे से बाजरा का चेरा डोडा बनाये और घी की सहायता से तवे पर डाल कर सेंक लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Asha Hemani Harplani
Asha Hemani Harplani @cook_18630014
पर

कमैंट्स

Similar Recipes