बासुंदी (Basundi recipe in Hindi)

Sakshi Rahul Agnihotri
Sakshi Rahul Agnihotri @cook_19279548

#goldenapron2
#वीक1
#गुजरात
#2020
#बुक
बासुंदी बहित ही प्रसिद्ध स्वीट डिश है जिसे गुजरात में बनाया जाता है। वैसे तो आजकल बासुंदी पूरे भारत में मशहूर हो चुकी है। ये दूध से बनाई जाने वाली एक बहुत ही स्वादिष्ट रेसिपी है जिसमें दूध को गाढ़ा करके उसमें चीनी मिलाई जाती है और फिर उसके ऊपर ड्राई फ्रूट्स डालकर परोसा जाता है।

बासुंदी (Basundi recipe in Hindi)

#goldenapron2
#वीक1
#गुजरात
#2020
#बुक
बासुंदी बहित ही प्रसिद्ध स्वीट डिश है जिसे गुजरात में बनाया जाता है। वैसे तो आजकल बासुंदी पूरे भारत में मशहूर हो चुकी है। ये दूध से बनाई जाने वाली एक बहुत ही स्वादिष्ट रेसिपी है जिसमें दूध को गाढ़ा करके उसमें चीनी मिलाई जाती है और फिर उसके ऊपर ड्राई फ्रूट्स डालकर परोसा जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40,45 mins
2,3 servings
  1. 1 लीटर फुल क्रीम दूध
  2. 1/4 चम्मच इलायची पाउडर
  3. 1 चम्मच किशमिश
  4. 1 चुटकी केसर
  5. 3 चम्मच कटे ड्राई फ्रूट
  6. 1/4 कप चीनी

कुकिंग निर्देश

40,45 mins
  1. 1

    इसके लिए सबसे पहले एक बड़ी सी कड़ाही में दूध को उबाल लें और उसे बीच-बीच में हिलाते रहें।

  2. 2

    जब दूध उबल जाए, तो उसमें काजू, बादाम और पिस्ते डालें।

    दूध को अच्छे से हिलाते रहें नहीं तो ये कड़ाही में चिपकने लगेगा।

  3. 3

    इसके बाद दूध को धीमी आंच पर करीब 20 मिनेट तक उबालते व बीच मे चलाते रहें जब तक उसकी मात्रा कम न हो जाए।

  4. 4

    अब कड़ाही में चीनी और केसर वाला दुध डालकर अच्छे से मिला दें।

    इसे कुछ देर और उबालें जब तक दूध पूरी तरह से गाढ़ा न हो जाए।

  5. 5

    अब इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिला दें।
    बासुंदी बिलकुल तैयार है, इसे ठंडा कर लें और क ड्राई फ्रूट्स इसके ऊपर डालकर परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sakshi Rahul Agnihotri
Sakshi Rahul Agnihotri @cook_19279548
पर

कमैंट्स

Similar Recipes