मैंगो कढ़ी (Mango kadhi recipe in Hindi)

Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969

बेसन और दही की कढ़ी का स्वाद तो आपने चखा ही होगा लेकिन कच्चे आम से बनी कढ़ी •
कच्चे आम से बनी हुई कढ़ी का स्वाद बहुत ही अच्छा होता है।
#दिवस
#जनवरी
#पंजाबी
#बुक

मैंगो कढ़ी (Mango kadhi recipe in Hindi)

बेसन और दही की कढ़ी का स्वाद तो आपने चखा ही होगा लेकिन कच्चे आम से बनी कढ़ी •
कच्चे आम से बनी हुई कढ़ी का स्वाद बहुत ही अच्छा होता है।
#दिवस
#जनवरी
#पंजाबी
#बुक

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 mins
2-3 सर्विंग
  1. 1 कपकेरी का प्लप
  2. 1 कपपानी
  3. 1 चम्मचचीनी
  4. 1 चम्मचनमक
  5. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  6. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  7. तड़के के लिए
  8. 2 चम्मचतेल
  9. 1 चम्मचराई
  10. 1दालचीनी
  11. 1स्टार फूल
  12. 1तेज पत्ता
  13. 1बड़ी इलायची
  14. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  15. 2लौंग
  16. 1 चम्मचजीरा
  17. 2लाल मिर्च
  18. 5-7करी पत्ता
  19. 5-7काली मिर्च
  20. 1/2 कपप्याज का पेस्ट
  21. 1/2 चम्मचअदरक का पेस्ट
  22. 1/2 चम्मचलहसुन का पेस्ट
  23. 1 कपकोकोनट मिल्क
  24. आवश्यकता अनुसारकटा हुआ हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

20-25 mins
  1. 1

    एक बाउल में केरी का पल्प,पानी डालकर अच्छे
    से मिक्स करेंगें।

  2. 2

    अब इसमें चीनी,नमक,धनिया पाउडर,गरम
    मसाला डालकर मिक्स करेगें।

  3. 3

    एक पैन में तेल गरम करके राई,तेजपत्ता,बड़ी
    इलायची,स्टार फूल,दालचीनी,लौंग,करी पत्ता का
    तड़का लगायेगे।

  4. 4

    फिर इसमें लाल मिर्च,काली मिर्च,अदरक और
    लहसुन का पेस्ट डालकर भुनेगे।

  5. 5

    अब प्याज का पेस्ट डालकर भुनेगे।

  6. 6

    अब केरी का मिश्रण डालकर पकायेंगे।

  7. 7

    एक उबाल आने के बाद हल्दी और कोकोनट
    मिल्क 2 मिनिट डालकर पकायेंगे।

  8. 8

    अब कटा हुआ हरा धनिया डालेगें।

  9. 9

    कच्चे आम की कढ़ी को रोटी,पराठे या चावल के
    साथ परोसिये और खाईये ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969
पर

कमैंट्स

Similar Recipes