पनीर मखनी (Paneer makhani recipe in Hindi)

Preeti Singh
Preeti Singh @Preetisingh_130318
लखनऊ

#26
#चटक
#जनवरी2
पनीर मखनी एक रिच और क्रीमी डिश है जिसे हम किसी भी खास मौके पर बहुत ही कम टाइम मे बना कर अपनी फैमिली और फ्रेंड्स को सर्व कर सकते है

पनीर मखनी (Paneer makhani recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#26
#चटक
#जनवरी2
पनीर मखनी एक रिच और क्रीमी डिश है जिसे हम किसी भी खास मौके पर बहुत ही कम टाइम मे बना कर अपनी फैमिली और फ्रेंड्स को सर्व कर सकते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

4से 5 सर्विंग
  1. 500 ग्राम पनीर
  2. 1 कपमक्खन
  3. 1प्याज़
  4. 6टमाटर
  5. 10लहसुन की कालिया
  6. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  7. 4हरी मिर्च
  8. 1बड़ी इलाइची
  9. 3-4लॉन्ग
  10. 4हरी इलाइची
  11. 2स्टिक दालचीनी
  12. 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  13. 1 छोटी चम्मच शहद
  14. 2तेज़पत्ता
  15. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  16. स्वादानुसार नमक
  17. 10काजू

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले पनीर को एक साइज मे काट लीजिये

  2. 2

    अब गैस पर एक पैन मे कप पानी रखे फिर उसमे बारीक़ कटे टमाटर प्याज़ लहसुन अदरक काजू लाल मिर्च पावडर तेज़पत्ता लॉन्ग बड़ी इलाइची छोटी इलाइची दालचीनी और नमक और मक्खन डाल कर सिम फ्लैम पे 15-20मिनट तक पका लीजिये

  3. 3

    अब गैस ऑफ़ कर दीजिये और मिश्रण को ठंडा करके बारीक़ पेस्ट बना लीजिये

  4. 4

    अब कढ़ाई मे मक्ख़न डाले और फिर गर्म होने के बाद उसमे बारीक़ कटी मिर्च और अदरक डाल के 1मिनट भुने

  5. 5

    अब पनीर डाल कर धीरे से मिक्स कीजिये और 2मिनट भून लीजिये

  6. 6

    अब उसमे एक साइड से कश्मीरी लाल मिर्च डाल कर जल्दी से मिक्स कर दीजिये और नमक डाल दीजिये

  7. 7

    अब बनाया हुआ पेस्ट को छान कर पनीर के ऊपर धीरे धीरे डाल दीजिये और थोड़ा सा पानी डाल कर मिक्स कीजिये

  8. 8

    अब 2से 3मिनट तक सिम फ्लैम पे पकने दीजिये फिर कसूरी मेथी डाल दीजिये

  9. 9

    अब क्रीम डालकर 2मिनट पका लीजिये

  10. 10

    अब शहद मिक्स करके गैस ऑफ कर दीजिये और बाउल मे सर्व कीजिये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Preeti Singh
Preeti Singh @Preetisingh_130318
पर
लखनऊ

कमैंट्स

Similar Recipes