पनीर मखनी (paneer makhani recipe in hindi)

Meenakshi Bansal
Meenakshi Bansal @Meenu19688
Bulandshahr

#navratri2020 पनीर मखनी बिना लहसुन व बिना प्याज़ की भी बहुत टेस्टी लगती है इसका स्वाद मखमली होता है हम इसे नवरात्रि में व्रत में भी बना सकते हैं

पनीर मखनी (paneer makhani recipe in hindi)

#navratri2020 पनीर मखनी बिना लहसुन व बिना प्याज़ की भी बहुत टेस्टी लगती है इसका स्वाद मखमली होता है हम इसे नवरात्रि में व्रत में भी बना सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40मिनट
4 सर्विंग
  1. 250ग्राम पनीर
  2. 5-6मीडियम टमाटर
  3. 2हरी मिर्च
  4. 1तेजपत्ता
  5. 2लौंग
  6. 1दालचीनी टुकड़ा
  7. 1बड़ी इलायची
  8. 2नन्ही इलायची
  9. 2साबुत लाल मिर्च
  10. 1/2 टी स्पूनजीरा
  11. 10-12काजू
  12. 1/2 टेबलस्पूनकश्मीरी लाल मिर्च
  13. 1/2 टेबलस्पूनधनिया पाउडर
  14. नमक स्वाद अनुसार
  15. 1 टीस्पूनचीनी
  16. 3 टेबलस्पूनमलाई
  17. 1/2 टीस्पूनगरम मसाला
  18. 1/2 टीस्पूनकसूरी मेथी
  19. बारीक कटा हरा धनिया
  20. 1 टेबलस्पूनपनीर कद्दूकस
  21. 1 टेबलस्पूनऑयल
  22. 2 टेबलस्पूनबटर

कुकिंग निर्देश

40मिनट
  1. 1

    पनीर के चौकोर टुकड़े कर लीजिए टमाटर को काट कर एक प्लेट में रख ले और सभी सामग्री साथ रख ले

  2. 2

    एक फ्राई पैन में में एक टेबल स्पून ऑयल डालें उसमें जीरा साबुत लाल मिर्च खड़े मसाले डालकर 1 सेकंड भूने फिर उसमें कटे हुए टमाटर काजू व हरी मिर्च नमक बटर एक टेबल स्पून एक गिलास पानी डालकर ढक्कर 15 मिनट तक पकाएं

  3. 3

    उसमें से तेजपत्ता बड़ी इलायची व दालचीनी को निकाल दें ठंडा हो जाने पर उसे मिक्सी में ग्राइंड कर ले एक फ्राई पैन में बटर व ऑयल डालकर गर्म करें उसमें हींग व जीरा डालकर चटकाए टमाटर पेस्ट छलनी में छानकर डालें 5 मिनट चलाएं फिर उसमें धनिया पाउडर नमक लाल मिर्च चीनी मिलाकर 5 मिनट ढककर पकाएं

  4. 4

    फिर उसमें पनीर के टुकड़े वह आधा गिलास पानी डालकर 5 मिनट के लिए ढककर पकाएं

  5. 5

    5 मिनट बाद उसमें मलाई गरममसाला कसूरी मेथी डालकर हल्के हाथों से चलाएं वह ढक कर 2 मिनट के लिए पकाएं। पक जाने पर हरा धनिया ऐड करें

  6. 6

    ऊपर से क्रीम पनीर व हरा धनिया डालकर सर्व करें। खाने में बहुत टेस्टी होती है। पनीर मखनी को हम रोटी पराठे नान किसी के साथ भी सर्व कर सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meenakshi Bansal
Meenakshi Bansal @Meenu19688
पर
Bulandshahr

Similar Recipes