पनीर मखनी पंजाबी स्टाइल(paneer makhni punjabi style recipe in hindi)

Annu Srivastava
Annu Srivastava @Mahak
Utter pradesh

पनीर मखनी पंजाबी तरीके से बनाई है, जिसमें
कॉटेज चीज़ या पनीर मलाई के साथ बहुत ही स्वादिष्ट और चटपटा स्वाद देता है। यह पूरी तरह से क्रीमी लगती हैं और इसकी ग्रेवी में कसूरी मेथी का स्वाद आती हैं जिससे इसकी खुशबू भी बेहतरीन लगती हैं।
#mc

पनीर मखनी पंजाबी स्टाइल(paneer makhni punjabi style recipe in hindi)

1 कमेंट

पनीर मखनी पंजाबी तरीके से बनाई है, जिसमें
कॉटेज चीज़ या पनीर मलाई के साथ बहुत ही स्वादिष्ट और चटपटा स्वाद देता है। यह पूरी तरह से क्रीमी लगती हैं और इसकी ग्रेवी में कसूरी मेथी का स्वाद आती हैं जिससे इसकी खुशबू भी बेहतरीन लगती हैं।
#mc

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 1 कटोरीपनीर टुकड़ों में कटा
  2. 1प्याज टुकड़ों में कटा
  3. 4लहसुन की कलियां बारीक कटी
  4. 2टमाटर टुकड़ों में कटी
  5. 6काजू
  6. 1 चम्मचलहसुन अदरक का पेस्ट
  7. 1तेजपत्ता
  8. 1दालचीनी का टुकड़ा
  9. 2छोटीइलायची
  10. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  11. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1 छोटी चम्मचचीनी
  13. 2 बड़ा चम्मचमलाई या क्रीम
  14. आवश्यकता अनुसारमक्खन जरूरत के अनुसार

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    आंच पर एक पैन में तेल गरम करें।तेल के गरम होते ही इसमें जीरा, तेजपत्ता, दालचीनी, और छोटी इलायची डालकर भूनें।अब इसमें प्याज, लहसुन और काजू डालकर पकाएं। जब प्याज़ का रंग हल्का सुनहरा हो जाए तो पैन में टमाटर, लाल मिर्च और नमक डालें। टमाटर के सॉफ्ट होते ही इसमें कसूरी मेथी और एक कप पानी डालकर 5 मिनट तक पकाएं।

  2. 2

    अब आंच बंद कर देंप्याज-टमाटर का मिश्रण ठंडा कर इसे मिक्सर में पीसकर पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद दोबारा एक पैन में तेल गर्म करें।तेल के गरम होते ही इसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर भूनें।अब पैन में प्याज-टमाटर का पेस्ट डालकर चलाएं. फिर इसमें एक कप पानी और चीनी डालें।

  3. 3

    ग्रेवी को ढककर तब तक पकाएं जब तक यह तेल न छोड़ने लगे। कुछ देर बाद ढक्कन हटाकर ग्रेवी में पनीर डालकर मिक्स करें।
    ऊपर से मलाई (क्रीम) डालकर आंच बंद कर दें।तैयार है पनीर मखनी. हरे धनिये से गार्निश कर रोटी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Annu Srivastava
पर
Utter pradesh
Eat healthy but at first make healthy ❤
और पढ़ें

Similar Recipes