ताबोले सलाद

Meenakshi Verma( Home Chef)
Meenakshi Verma( Home Chef) @vegetarianzaika_01
Sahibabad Ghaziabad

ताबोले सलाद फेमस लेबानीज सलाद है हेल्दी होने के साथ-साथ बहुत स्वादिष्ट होती है

ताबोले सलाद

ताबोले सलाद फेमस लेबानीज सलाद है हेल्दी होने के साथ-साथ बहुत स्वादिष्ट होती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2-3 बड़े चम्मचअमरुद कटा
  2. 2 बड़े चम्मचबेर कटा
  3. 2 बड़े चम्मचहरी शिमला मिर्च कटी
  4. 2 बड़े चम्मचपीली शिमला मिर्च कटी
  5. 2 बड़े चम्मचलाल शिमला मिर्च कटी
  6. 2 बड़े चम्मचऑर्गेनिक खीरा कटा
  7. 2-3 बड़े चम्मचकॉर्न उबले
  8. 1टमाटर बारीक कटा
  9. 1प्याज बारीक कटा
  10. 2 बड़े चम्मचपत्ता गोभी बारीक कटी
  11. 6-7पत्ते पुदीने के
  12. 2-3 चम्मचहरा धनिया पत्ती बारीक कटी
  13. 1-2 बड़े चम्मचअनारदाना
  14. 1-2 चम्मचखसखस (भुनी हुई) सजाने के लिए
  15. 6-7काजू कटे (ड्राई रोस्ट किए)
  16. ड्रेसिंग के लिए
  17. 1 बड़ा चम्मच इमली पेस्ट
  18. 1 बड़ा चम्मच शहद
  19. 1 चम्मचभुना जीरा
  20. 1 बड़ा चम्मच नींबू रस
  21. 1 चम्मचपीली सरसों दरदरी पिसी
  22. 2-3 बड़े चम्मचओलिव आयल
  23. 1 चम्मचनमक या स्वादानुसार
  24. 1/4 कपमिक्स फ्रूट जूस
  25. 1/4 चम्मचसे कम काली मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बाउल में इमली का पेस्ट डालें।

  2. 2

    अब शहद, नमक, भुना जीरा डालें।

  3. 3

    सरसों पेस्ट, नींबू रस,अॉलिव अॉयल डालें।

  4. 4

    अब फ्रूट जूस डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।अब बाउल में धनिया पत्ती, शिमला मिर्च डालें।

  5. 5

    अब बेर, पीली शिमला मिर्च, टमाटर डालें।

  6. 6

    अब खीरा, लाल शिमला मिर्च, कॉर्न डालें।

  7. 7

    अब पत्ता गोभी, प्याज,क्रश की पुदीना पत्ती डालें।

  8. 8

    अब इसको अच्छी तरह से मिक्स करें अब इसमें ड्रेसिंग वाला घोल डाल कर अच्छी तरह से मिक्स करें।अब प्लेट में डालें।

  9. 9

    स्ट्राबेरी से सजाए अब भुना खसखस ऊपर से डालें।

  10. 10

    ताबोले सलाद रेडी है एक हेल्दी और टेस्टी सलाद.........😋

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meenakshi Verma( Home Chef)
Meenakshi Verma( Home Chef) @vegetarianzaika_01
पर
Sahibabad Ghaziabad
मै एक हाउस वाइफ हूॅ मुझे कुकिंग करना बहुत अच्छा लगता है मै कुछ नया सीखने की कोशिश करती हूं प्यार से बना खाना स्वादिष्ट ही बनता है 😊
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes