मसाला मिस्सी रोटी (masala missi roti recipe in hindi)

Archana Narendra Tiwari
Archana Narendra Tiwari @cook_21889596

#Rasoi
#am
मसाला मिस्सी रोटी (Missi Roti) स्वादिष्ट होने के साथ साथ पौष्टिक होती है. मिस्सी रोटी लन्च या डिनर में कभी भी बनाइये आपको बहुत पसन्द आयेगी.आज हम बनाएंगे थोड़ी अलग तरह से मिस्सी रोटी तो चलिए बनाते हैं बहुत ही मजेदार मसाला मिस्सी रोटी-

मसाला मिस्सी रोटी (masala missi roti recipe in hindi)

#Rasoi
#am
मसाला मिस्सी रोटी (Missi Roti) स्वादिष्ट होने के साथ साथ पौष्टिक होती है. मिस्सी रोटी लन्च या डिनर में कभी भी बनाइये आपको बहुत पसन्द आयेगी.आज हम बनाएंगे थोड़ी अलग तरह से मिस्सी रोटी तो चलिए बनाते हैं बहुत ही मजेदार मसाला मिस्सी रोटी-

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
2-3 लोग
  1. 1 कपआटा
  2. 1 कपबेसन
  3. 1प्याज (बारीक कटी हुई)
  4. 1हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  5. 4-5पुदीने का पत्ता(बारीक कटा हुआ)
  6. 1/2 टी स्पूनसाबुत धनिया(दरदरी कुटी की हुई)
  7. 1/2 टी स्पूनसाबुत सौंफ (दरदरी कुटी हुई)
  8. 1/3 टी स्पूनअजबाइन
  9. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  10. 1/2 टी स्पूनकलौंजी (मगरायल या करायल)
  11. 1 चम्मचघी
  12. 1 चम्मचबटर
  13. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    आटे और बेसन को किसी डोंगे में निकाल लीजिये. नमक, अजवाइन, धनिया, सौंफ,हल्दी, प्याज,हरी मिर्च और घी डालकर अच्छे से मिला लीजिये.

  2. 2

    पानी की सहायता से नरम आटा गूंथिये. आटे को सैट होने के लिये ढककर 15 मिनिट के लिये रख दीजिये. अब हाथ पर थोड़ा तेल लगाकर आटे को मल कर चिकना कीजिये. मिस्सी रोटी बनाने के लिये आटा तैयार है.

  3. 3

    तवागर्म होने के लिये गैस पर रखिये. गुथे आटे से थोड़ा सा, एक मध्यम आकार के अमरूद के बराबर आटा निकाल कर गोल लोई बनाइये, लोई को सूखे आटे (परोथन) में लपेटिये. अब लोई को 7-8 इंच के व्यास में पतला बेलिये.आप चाहे तो इसे गोल बनाएं या फिर लंम्बी |अब इसके उपर कलौंजी और कटा हुआ पुदीना पत्ता डालकर एक बार हल्के से बेलन चलाएं |

  4. 4

    बेली गई रोटी कोगर्म तवे पर डालिये और रोटी के नीचे की सतह पर चारो ओर हल्का सा पानी लगा दें ताकि रोटी तबे में अच्छे से चिपक जाए (आप रोटी के उपर कपड़े की सहायता से चारो ओर से दबाकर चिपका दें),जब रोटी तबे में अच्छे से चिपक जाए तब हम तबे को उलटा कर चारो तरफ घुमाकर धीमी आंच में ब्राउन चित्ती आने तक सेक लेंगे. सेकी हुई रोटी के आगे की सतह पर घी लगाक. सारी रोटी इसी तरह बना कर तैयार कर लीजिये.

  5. 5

    मिस्सी रोटी (Missi Roti) तैयार हैं, गरमागर्म मिस्सी रोटी अपनी मन पसन्द सब्जी, दही, चटनी और अचार के साथ परोसिये और इसमें बटर लगाकर रेस्टोरेंट जैसी मिस्सी रोटी का मजा घर पर ही उठाएं.

  6. 6

    नोट-
    आप इसमें चाहे तो पुदीने के पत्ते की जगह कसूरी मेथी और धनिया पत्ती को भी डाल सकते हैं |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Archana Narendra Tiwari
Archana Narendra Tiwari @cook_21889596
पर

Similar Recipes