हरी मिर्च अदरक और लहसुन का अचार (Hari mirch adrak aur lahsun ka achar recipe in Hindi)

Supriya Agnihotri Shukla
Supriya Agnihotri Shukla @cook_18404749

हरी मिर्च अदरक और लहसुन का अचार (Hari mirch adrak aur lahsun ka achar recipe in Hindi)

2 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 mins
4,5 सर्विंग
  1. 600 ग्राम हरी मिर्च
  2. 30 ग्राम अदरक
  3. 30 ग्राम लहसुन
  4. 1/4 कप सरसों का तेल
  5. खड़े मसले
  6. 1 छोटी चम्मच सौंफ
  7. 3 छोटी चम्मच काली सरसों के दाने
  8. 1 छोटी चम्मच मेथी दाने
  9. 1 छोटी चम्मच जीरा
  10. 1 छोटी चम्मच धनिया बीज
  11. बाकी सामग्री
  12. 1 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर
  13. 1नींबू का रस
  14. 1 छोटी चम्मच/ स्वादानुसार नमक
  15. 1/4 छोटी चम्मच हींग पाउडर
  16. 2 छोटा चम्मच सिरका वैकल्पिक

कुकिंग निर्देश

10 mins
  1. 1

    सबसे पहले मिर्चों को धो कर साफ कर लें और कपड़े से पोंछ लें।फिर डंठल हटा कर छोटे टुकड़ों में या लंबा चीरा लगालें।अदरक को भी धोकर छील कर पतला और लंबा काट लें ।और लाहशुन को भी छील लें।

  2. 2

    अब एक पैन गरम करें और सभी खड़े मसले को खुसबू आने तक भून लें।फिर ठंडा कर के दरदरा पीस लें।

  3. 3

    अब इसी पैन में सरसों का तेल गरम करें ।फिर हींग और हरी मिर्च डालें।और थोड़ा फ्राई कर लें।

  4. 4

    अब इसमें अदरक डालें थोड़ा फ्राई करें।फिर इसमें छिले हुई लाहशुन कि कलियां डालें,थोड़ा पकाएं और गैस बंद कर दें।और इसे थोड़ा ठंडा होने दें।

  5. 5

    ठंडा होने के बाद इसमें हल्दी नामक डालें।फिर इसको को अच्छी तरह मिला लें।

  6. 6

    और अब इसमें पीसे हुए मसाले को अच्छी तरह मिक्स करें।अंत मे नीबू का रस डालें।सिरका डाल कर मिक्स करें।

  7. 7

    हमारा अचार बनकर तैयार है।इसे कांच की बरनी में स्टोर कर रखे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Supriya Agnihotri Shukla
पर
I love cooking n want learn more n more recipiessssFor my recipes my youtube channel supriya's recipe
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes