राजस्थानी लाल मास (Rajasthani lal maas recipe in Hindi)

Vandana Mathur
Vandana Mathur @cook_with_vandana
Jodhpur (Rajasthan)
शेयर कीजिए

सामग्री

९० मिनिट
३-४ लोगो के लिए
  1. 1/2 किलोलाल मटन
  2. 100 ग्रामदही
  3. 4मीडियम आकार के प्याज़
  4. 10-15कली लहसुन
  5. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  6. 1/2हरी मिर्च
  7. 5-6साबुत लाल मिर्च
  8. 3 टेबल स्पून तेल
  9. 1 स्पूननमक
  10. 1/2 स्पूनहल्दी पाउडर
  11. 1-1/2 स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  12. 2 स्पूनधनिया पाउडर
  13. 2काली इलायची
  14. 2हरी इलायची
  15. 5-8काली मिर्च
  16. 2-3 लौंग
  17. 1/4 स्पून शाही जीरा
  18. 1/4 स्पूनसाबुत धनिया
  19. 1 छोटाटुकड़ा जायफल
  20. 3-4पत्तियां जावत्री

कुकिंग निर्देश

९० मिनिट
  1. 1

    सब से पहले मटन को साफ धो कर रख दें। अब प्याज़,अदरक, लहसुन, हरी मिर्च को साथ में पीस लेे।

  2. 2

    अब एक पैन में तेल गरम करें,अब तेल में साबुत मसाले और साबुत धनिया डाल दे,अब इस में प्याज़ डाल कर गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें,अब इस में मटन डाल दे,इस को दस मिनट तक पकाएं।

  3. 3

    अब इस में प्याज़ लासुन का पेस्ट डाल देगे,इस को भी इस में १५मिनिट तक पकाए, अब हम इस में दही और सारे मसाले डाल देगे,साबुत लाल मिर्च भी डाल देगे।

  4. 4

    इस को हम सिम गैस पे सब्जी पकने तक रक देगे,बीच बीच में हिला देगे,पूरा पानी जल जाएं और मटन पक् जाए तो इस में पानी डाल कर अपनी पसंद के अनुसार ग्रेवी बना लगे,अब इस में हम जवत्री और जायफल को पीस कर डाल देगे और गैस बंद कर देगे,लाल मास की ऑथेंटिक खुशबू इन से ही आती है। आप इस को गरम गरम रोटी या राइस के साथ सर्व करें,ये बहुत ही तीखा होता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vandana Mathur
Vandana Mathur @cook_with_vandana
पर
Jodhpur (Rajasthan)
Follow me on instagram at cook_with_vandana 👩‍🍳
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes