मखनी लाल शोरबा (Makhani lal shorba recipe in Hindi)

Sadhana Parihar
Sadhana Parihar @sadhanacooking123
Coimbatore
शेयर कीजिए

सामग्री

15_20 मिनटस
  1. 3-4 लाल टमाटर
  2. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  3. 1/2 चम्मचमक्खन
  4. 2 चम्मचतेल
  5. स्वादानुसार नमक
  6. 1 चम्मचशक्कर
  7. 1 चम्मचशहद
  8. 4 -5 लौंग
  9. 1 टुकड़ादालचीनी
  10. 1जावित्री फूल
  11. 1साबुत लाल मिर्च
  12. 3-4 हरी इलायची
  13. 1 चम्मचलहसुन_अदरक पेस्ट
  14. 1 चम्मचताजी क्रीम

कुकिंग निर्देश

15_20 मिनटस
  1. 1

    सबसे पहले हम टमाटर, नमक ओर अदरक उबाल लेंगे फिर एक लाल मिर्च भी उबाल लें।

  2. 2

    फिर ठंडा होने पर टमाटर को छिलकर सभी को पीस लें ओर छान लेंगे।

  3. 3

    खड़े गरम मसाले को तवे पर थोड़ा भून कर ठंडा करके पीस ले।

  4. 4

    अब अब एक पैन मे तेल ओर मक्खन दोनों डालकर गरम करे, फिर टमाटर करी डाले, फिर अदरक_लहसुन पेस्ट का पेस्ट डालेंगे।

  5. 5

    फिर शक्कर, शहद ओर नमक स्वादानुसार डाल दे।

  6. 6

    फिर आखिरी मे पीसा गरम मसाला डाल दे।ओर 5 मिनट तक पकाएं।

  7. 7

    फिर क्रीम डालकर गरम सर्व करें। आप चाहे तो धनिया पत्ती डालकर भी सर्व कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sadhana Parihar
Sadhana Parihar @sadhanacooking123
पर
Coimbatore

कमैंट्स

Similar Recipes