उड़द की दाल की पंजाबी तीखी बरी (urad ki dal ki punjabi bari recipe in Hindi)

Yogesh Choubey
Yogesh Choubey @cook_19408583

उड़द की दाल की पंजाबी तीखी बरी (urad ki dal ki punjabi bari recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

2 सर्विंग
  1. 5उड़द की दाल की बरी
  2. 2प्याज बारीक कटे हुए
  3. 2टमाटर
  4. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  5. 5कली लहसुन की कटी हुई
  6. 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  10. 2तेज पत्ते
  11. 2 टुकड़ेदालचीनी
  12. 3खड़ी लाल मिर्च
  13. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले उड़द की बड़ी लेकर उसे एक चम्मच तेल गर्म करके सुनहरा होने तक भूनलेंगे

  2. 2

    दो टमाटर लेंगे और और इसे मिक्सी में पीसकर इसकी पयूरी ना लेंगे तू प्याज बारीक बारीक काट लेंगे और अदरक को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लेंगेइस बङी मे काली मिर्च पहले स ही पडी होती है ईसिलिये काली मिर्च को नही डालेगे

  3. 3

    इसके बाद एक कढ़ाई गर्म करेंगे इसमें तेल डालेंगे तेल में दो तेजपत्ता और दालचीनी डालेंगे और कढ़ाई खड़ी लाल मिर्च तोड़कर डालेंगे और इसे अच्छे से भून लेंगे फिर से कटे हुए प्याज डालेंगे और अच्छे से गुलाबी होने तक इसे भी भूनेंगे इसके बाद इसमें टमाटर की प्यूरी डालेंगे

  4. 4

    फिर मसाले में हल्दी पिसी लाल मिर्च धनिया पाउडर और गरम मसाला डालकर खूब अच्छे से भूनेगे जब मसाला अच्छे से तैयार होजाएगा तब इसमें उड़द की दाल की बरी जो हमने भून कर रखी हुई है उसे तोड़कर मसाले में डाल देंगे

  5. 5

    जब बङी अच्छे से मसाले। मे मिल जाृऐ तब इसमें एक गिलास पानी डालेंगे और नमक डालकर ढककर 15 मिनट पक आएंगे 15 मिनट के बाद बरी पककर तैयार हो जाएगी इसे आप तुरंत दूसरे बर्तन में ट्रांसफर कर लें और इसे गर्म चावल या रोटी के साथ सर्व करें उड़द की दाल की बरी में काली मिच है इसलिए काली मिर्च का उपयोग ना करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Yogesh Choubey
Yogesh Choubey @cook_19408583
पर

कमैंट्स

Similar Recipes