गाजर हलवा (Gajar halwa recipe in hindi)

Ruchika Anand
Ruchika Anand @FYS_feed_your_soul
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. सामग्री
  2. 4-5गाजर बड़े साइज
  3. 1 कपदूध
  4. 1/2 कप चीनी
  5. 2 टेबल्स्पूनघी
  6. 2 टेबल्स्पूनमिल्क पाउडर
  7. 7-8काजू बारीक काट लें
  8. 4-5पिस्ता बारीक काट लें
  9. 3 टीस्पूनइलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    गाजर छीलकर धो लें और कद्दूकस करे। अब एक पैन में कद्दूकस की हुई गाजर डालें और थोड़ा भून लें

  2. 2

    दूध डालें और गाजर को एक बड़ी चम्मच से चलाते रहे।

  3. 3

    जब गाजर का सारा पानी सूख जाए और दूध गाढ़ा होकर उसमें अच्छी तरह मिक्स हो जाए, तो गाजर में चीनी और घी डालकर अच्छी तरह मिला लें।

  4. 4

    चीनी घुलने के बाद उसे भी अच्छी तरह सुखा लें.
    गाजर पकने के बाद जब उसका सारा पानी सूख जाए, तो उसमें मिल्क पाउडर मिक्स करें और चलाएं।

  5. 5

    फिर हलवे में काजू, पिस्ता व इलायची पाउडर मिलाएँ और उसे मधयम आंच पर चम्मच से चलाते हुए पकाएं.
    स्वादिष्ट गाजर का हलवा गर्मागर्म परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ruchika Anand
Ruchika Anand @FYS_feed_your_soul
पर

Similar Recipes