कोफ्ता करी (Kofta Curry recipe in hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai

कोफ्ता करी (Kofta Curry recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

६० मिनिट
12 pc
  1. करी :
  2. 150 ग्रामप्याज
  3. 300 ग्रामटमाटर
  4. 1 इंच अदरक
  5. 6कली लहसुन
  6. 2लौंग
  7. 1/2 इंच दालचीनी
  8. 4काली मिर्च
  9. 1/2बड़ी इलायची
  10. 1 टेबल स्पूनकाजू
  11. 1 टी स्पूनखस खस
  12. 2 टी स्पूनकसूरी मेथी
  13. 1 चुटकीहल्दी पाउडर
  14. 2 टी स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च
  15. 2 टी स्पूनधनिया पाउडर
  16. 2 टी स्पूनपंजाबी मसाला
  17. 1/4 कपमलाई
  18. 1 टी स्पूननमक
  19. 1/2 टेबल स्पूननमक
  20. 250 मि. ली. तेल
  21. 20 ग्रामबटर
  22. कोफ्ता :
  23. 500 ग्राम (2 कप)दूधी
  24. 50 ग्राम (1/4 कप)बेसन
  25. 1 टी स्पूननमक
  26. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  27. 200 मि. ली. (1 कप) तेल (तलने के लिए)

कुकिंग निर्देश

६० मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले सब सामग्री एक जगह निकाल ले।

  2. 2

    काजू, खस खस, लौंग, दालचीनी, काली मिर्च और बड़ी इलायची को २ टेबल स्पून गुनगुने पानी में भिगो के रखें।

  3. 3

    प्याज को अदरक और लहसुन के साथ मिक्सी के जार में पीस लें। टमाटर पीस ले। भीगी हुई चीजे पीस ले।

  4. 4

    एक कड़ाई में तेल और बटर गरम करने रखें।

  5. 5

    अब प्याज डाले। १ टी स्पून नमक डालकर धीमी आंच पर ब्राउन होने तक भूनें।

  6. 6

    अब काजू की पेस्ट डाले और ब्राउन होने तक भूनें।

  7. 7

    अब टमाटर डालके तेल छुटने तक भूने।

  8. 8

    अब प्लेट में तैयार किए हुए सब मसाले डालकर २ मिनिट भूने।

  9. 9

    अब तीन कप पानी और मलाई डालके उबाल ले।

  10. 10

    दूधी को छिल के घिस के निचोड़ लें। अब घिसी हुई दूधी में बेसन, नमक और लाल मिर्च डालकर अच्छे से मिला लें।

  11. 11

    अब गरम तेल में धीमी आंच पे कोफ्ते तल ले।

  12. 12

    तले हुए कोफ्ते पे गरम करी डालके रोटी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

कमैंट्स

Similar Recipes