जिमीकंद बेसन सब्जी (Jimikand besan sabzi recipe in hindi)

Jayanti Mishra
Jayanti Mishra @cook_13672862
madhubni
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. पकौड़ी के लिए
  2. 200 ग्राम जिमीकंद
  3. 1/2 कटोरी बेसन
  4. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  5. 1/2 चम्मचमिर्च पाउडर
  6. स्वादानुसारनमक
  7. आवश्यकता अनुसार तेल तलने के लिए
  8. ग्रेवी के लिए
  9. 2 चम्मचबेसन
  10. 1 चम्मचनींबू का रस या 2-3 चम्मच दही
  11. 2टमाटर
  12. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1/2 चम्मचमिर्च पाउडर
  14. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  15. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 1/2 चम्मचजीरा
  18. 1सूखी लाल मिर्च
  19. 1तेजपता
  20. 1 चुटकीहींग
  21. 1 चम्मचतेल
  22. तड़के के लिए
  23. 2 चम्मचघी
  24. 1 चम्मचजीरा
  25. 2सूखी लाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    जीमीकंद को छिलकर धो लीजिये और टुकड़ों में काटिए । कुकर में 2 सीटी लगाइए या गलने तक।

  2. 2

    जीमीकंद को मैश करिए और नमक, मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, बेसन डालकर अच्छे से मिला लीजिये और मिश्रण तैयार कर लीजिये ।

  3. 3

    कढाई में तेल लीजिये और उसमें नींबू के आकार में मिश्रण को लेकर पकौड़ा तलकर निकाल लीजिये।

  4. 4

    बेसन में हल्दी पाउडर,मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर डालकर अच्छे से मिला लीजिये और 1 गिलास पानी डालकर पतला घोल तैयार करिए।

  5. 5

    कढाई तेल गर्म कर लीजिये और और उसमें जीरा, हींग, तेजपता डाल दीजिए और रंग बदलने पर टमाटर का पेस्ट डाल अच्छे से मिला लीजिये । और तैयार घोल डालिए।घोल को अच्छी तरह से चलाते हुए धीमी आंच उबाल आने तक पकने दीजिए और स्वादानुसार नमक डाल दीजिए। घोल थोडी गाढी होने पर पकौड़ीया डाल दीजिए और 5 मिनट या जितनी गाढी रखनी है तक पका लीजिये।

  6. 6

    करछूल मे 2-3 चम्मच घी या तेल गर्म कर लीजिये और और जीरा, सूखी लाल मिर्ची को पकाकर तडका तैयार कर लीजिये

  7. 7

    तैयार सब्जी में तडका लगा दीजिए और गरमागरम जीमीकंद बेसन सब्जी चावल या चपाती के साथ सर्व करिए और खाइए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jayanti Mishra
Jayanti Mishra @cook_13672862
पर
madhubni
https://youtube.com/@kitchenguruji9819?si=XiWV8nD8yDnsJPIt
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes