शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
  1. 250 ग्रामअंगूर
  2. 1/2 कपपिसी हुई चिनी
  3. 1/4 चम्मचबेकिंग पाउडर
  4. 1/4फूड कलरिंग
  5. 1 चम्मचबटर
  6. 15-20स्टीक

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सभी अंगूरो को धोकर अच्छी तरह से साफ करके आधे अंगूरो को स्टीक में लगा लें।

  2. 2

    अब गैस पर एक पैन चढ़ाकर गरम कर के गैस की आँच को कम कर ले अब एक चम्मच पानी डालकर पीसी हूई चिनी को डाल कर पिघलने दें।

  3. 3

    अब एक मिनट बाद फूड कलर और बेकिंग पाउडर को डालकर कैरिमल कर लें दो से तीन मिनट के लिए साथ में चलाते रहें कैरिमल को चेक करने के लिए एक कटोरी में थोड़ा सा पानी मे कैरिमल को एक चम्मच से थोड़ा सा डालकर देख लें वो पानी के उपर आ जाए तो कैरिमल तैयार है ।

  4. 4

    अब एक चम्मच बटर डालकर अच्छी तरह से मिलाकर गैस को बंद कर दें और सारे स्टीक बाले अंगूरो को एक- एक करके सारे को डूबाकर एक कटोरी मे रखतें जाए।इसी तरह से बिना स्टीक बाली अंगूरो को बना लें

  5. 5

    अब अंगूर की कैंडी तैयार है अब इसे बच्चों को एक बार जरूर खिलायें बच्चों को बहुत पसंद आता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nilu Mehta
Nilu Mehta @cook_20066169
पर
Patna Bihar
मुझे नई नई रेसिपी ट्राई करना बहुत ही अच्छा लगता है I love cooking
और पढ़ें

Similar Recipes