शाही अंगूर की चटनी

Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
शेयर कीजिए

सामग्री

15,20 मिनट
2,3 सर्विंग
  1. 1 कटोरीअंगूर (ज्यादा खट्टे नही)
  2. 1 कटोरीमखाना
  3. 1बड़ा प्याज
  4. 1/2 कटोरीथिक दही
  5. 1/4 कटोरीमावा
  6. 2 चम्मचफ्रेश मलाई
  7. नमक स्वादानुसार
  8. 1/2 चम्मचकाला नमक
  9. 1/2 चम्मचहल्दी
  10. 1 चम्मचलाल मिर्च
  11. 1 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 2तेज पत्ता
  13. 1सूखी लाल मिर्च
  14. 1/2 चम्मचसौंफ
  15. 1 चम्मचजीरा
  16. नमक स्वादानुसार
  17. 1 चम्मचघिसी अदरक
  18. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  19. हरा धनिया
  20. 1 बड़ा चम्मचदेशी घी
  21. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पेस्ट

कुकिंग निर्देश

15,20 मिनट
  1. 1

    मखाने को कढ़ाई में ड्राई रोस्ट करें। घी गरम करें।खड़े खरा धनिया और तेज पत्ता डालें।

  2. 2

    सूखी लाल मिर्च जीरा डालें।चटकने पर अदरक डालें।

  3. 3

    कटा प्याज़ डालकर भूनें। दही में सूखे मसालें और नमक मिक्स करें। काला नमक मिक्स करें।

  4. 4

    प्याज थोड़ा पिंक होने पर मिर्च का पेस्ट डालें।में को मलाई के साथ स्मूथ पेस्ट करें।

  5. 5

    पहले मसाला वाला दही डालकर भूनें। फिर मावे का पेस्ट डालकर भूनें।थोड़ा पानी डालकर पकाएं। मखाने डालकर पकाएं कसूरी मेथी डालें।

  6. 6

    अंगूर डालकर उसका छिलका नरम होने तक पकाएं।हरा धनिया डालें । टेस्टी शाही अंगूर की सब्जी रेडी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
पर

Similar Recipes