चीज़ फ्रैंकी (Cheese franky recipe in hindi)

Pritam Mehta Kothari
Pritam Mehta Kothari @ascil123456
Surat

#goldenapron3
#week5
#wrapes
अक्सर आमतौर पर घरों में फ्रैंकी मैदे से बनाते हैं आज हम बनाएंगे गेहूं के आटे से फ्रैंकी ....बच्चे इसे ना नहीं कह पाएंगे

चीज़ फ्रैंकी (Cheese franky recipe in hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#goldenapron3
#week5
#wrapes
अक्सर आमतौर पर घरों में फ्रैंकी मैदे से बनाते हैं आज हम बनाएंगे गेहूं के आटे से फ्रैंकी ....बच्चे इसे ना नहीं कह पाएंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनिट
3 सर्विंग
  1. फ्रैंकी बनाने के लिए
  2. 2 कपगेहूं का आटा
  3. 1 चम्मचतेल
  4. 1 चुटकीनमक
  5. भरावन के लिए
  6. 2उबले आलू
  7. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 छोटी चम्मचचाट मसाला
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर
  11. 1 चम्मचबारीक कटा हरा धनिया
  12. 2 बड़े चम्मचशेजवान चटनी
  13. 2बड़े प्याज लच्छे में कटे
  14. 1 कपलच्छे में कटी पत्ता गोभी
  15. 1/2किसी हुई मोजरेला चीज

कुकिंग निर्देश

20मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले आटे में नमक व तेल डालकर मीडियम आटा गूथ लें 10 मिनट के लिए रख दें अब इसकी छोटी-छोटी लोई बनाकर पतली रोटी बेले

  2. 2

    अब तवा गर्म करें और रोटी को हल्की-हल्की सेक कर रख लें सभी रोटियां ऐसे ही तैयार कर ले

  3. 3

    आलू को मसल ले इसमें नमक लाल मिर्च पाउडर अमचूर पाउडर, थोड़ा सा चाट मसाला,बारीक कटा हरा धनिया मिलाकर एकसार कर लें और इसके पतले पतले रोल बना ले। रोल को तवे पर थोड़ा सा तेल डालकर करारे कर ले

  4. 4

    अब गरम तवे पर एक रोटी फैलाएं उस पर सेजवान चटनी लगाएं एक आलू का रोल रखे

  5. 5

    प्याज के लच्छे व पत्ता गोभी में थोड़ा सा नमक व लाल मिर्च,हरा धनिया मिलाकर रोटी पर फैला दे ऊपर चीज किस दे उसके ऊपर थोड़ा सा चाट मसाला छिड़क दें

  6. 6

    हमारी फ्रैंकी तैयार है तैयार फ्रैंकी को थोड़ी सी करारी होने दे और रोल करके सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pritam Mehta Kothari
Pritam Mehta Kothari @ascil123456
पर
Surat
  मैं प्रीतम मेहता कोठारी खान-पान के शौकीन प्रदेश गुजरात -सूरत की निवासी शौर्य,संस्कृति की धरती राजस्थान में जन्मी और पली बड़ी हुई । मेरा खाना बनाने और खिलाने के शौक कॉलेज के समय से ही था पर ना जाने कब ये मेरा जुनून बन गया पता ही नहीं चला।वैसे मेरी सबसे पहली टीचर मेरी प्यारी माँ ही ही जिन्होंने मुझे कुकिंग की सारी ए बी सी डी सिखाई और व्यंजन बनाने की सारी बारीकियों को हर बार हर व्यंजन बनाते समय बताती थी। चूंकि राजस्थान और वो भी जोधपुर जिसका खान-पान पूरे विश्व में अपने स्वाद और विविधता के लिए प्रसिद्ध है में हर तीज-त्योहार में घर में कई व्यंजन बनते थे जिनसे मैंने खूब सीखा और फिर बनाया और मेहमानों को खिलाया भी और हर बार एक ही बात सुनने को मिलती थी "लाजवाब'उसके बाद तो हर नई रेसिपी को सीखना और उसको बनाना और सबको खिलाना जैसे रोज का काम हो गया चाहे किसी भी प्रदेश की हो!!फिर कुकिंग के इस सफर में मई 2018 में  Cookpad का साथ मिला जंहा पर मानो रेसिपियों का खजाना सा था। Cookpad से बहुत प्रान्तों की हजारों रेसिपियों को जाना और समझा और मेरी खुद की भी सेकड़ो रेसिपी पोस्ट की जिसको इसके सदस्यों ने खूब सराहा और पसंद किया और बनाया ।Cookpad एक सीखने और सीखाने का बहुत अच्छा और बड़ा प्लेटफार्म है जंहा मैंने बहुत एन्जॉय किया है और Cookpad की वजह से मुझे एक नई पहचान मिली है और मुझमें और ज्यादा आत्मविश्वास की अनुभूति हो रही है।मैं समझती हूँ कि ज्ञान बांटने से बढ़ता है और दूसरा कि सीखने की कोई उम्र नहीं है । सफलता एक बार में ही नहीं मिलती हर कार्य के लिए सतत प्रयास जरूरी है।मित्र और मेहमान हमेशा पूछते है कि आपकी हर रेसिपी बहुत ही स्वादिष्ट क्यों होती है और स्वाद भी उम्दा और सबसे अलग तो इसका कुछ राज है जैसे व्यंजन बनाने की सही और सभी सामग्री जरूरी ,उसको बनाने का सही तरीका होना और उसको पकाने की बारीकियों को समझते हुए सही टाइमिंग होना, और उसका फाइनल प्रजेंटेशन बेहतरीन होना ताकि खाने वाला मन से खाये।शुभकामनाएंप्रीतम मेहता कोठारीसूरत
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes