शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपआटा
  2. 1 कपमैदा
  3. 3,4आलू
  4. 1शिमला मिर्च
  5. 2गाजर
  6. 3,4प्याज
  7. 1/2पत्ता गोभी
  8. 3,4 चमचहरि चटनी
  9. 2 चमचलहसन चटनी
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1/4 चमचहल्दी पाउडर
  12. 1/4 चमचचाट मसाला
  13. 1/4 चमचसब्जी मसाला
  14. 1/4 चमचगरम मसाला
  15. 3,4 चमचघी
  16. 2 चमचटोमैटो सॉस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आटा और मैदा और एक चम्मच घी को अच्छे से मिला ले

  2. 2

    गुनगुने पानी से हाटा मिलकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें 20 मिनट बाद अच्छे से गूंधे कर नरम आटा तैयार करें

  3. 3

    उबले आलू को छीलकर मैच कर ले

  4. 4

    पत्ता गोभी प्याज शिमला मिर्च को और गाजर को पतला लंबा काट ले

  5. 5

    कढ़ाई में घी डालकर हरी मिर्च तड़के

  6. 6

    अब इसमें प्याज पत्ता गोभी शिमला मिर्च गाजर डालकर मध्यम आंच पर 2,3 मिनट पकाएं

  7. 7

    अब इसमें सभी सूखे मसाले डालकर अच्छे से मिलाएं

  8. 8

    अब इसमें आलू डालकर मिलाएं

  9. 9

    1 से 2 मिनट पकाने के बाद तैयार है आपकी स्टाफिंग

  10. 10

    स्टाफिंग ठंडी होने पर लंबे-लंबे कबाब की तरह तैयार करें

  11. 11

    तैयार का बाप को तवे पर घी डालकर दोनों तरफ से अच्छे से सेके

  12. 12

    आटे की लोई बनाकर पतला पतला बेल लें

  13. 13

    अफताबे पर कच्ची पक्की रोटी दोनों तरफ से सेके

  14. 14

    अब घी लगाकर दोनों को अच्छी तरह से सेके

  15. 15

    जब रोटी ठंडी हो जाए तो उस पर हरी चटनी लगाएं

  16. 16

    बना हुआ आलू का कबाब रोटी पर रखें

  17. 17

    अब बारीक कटी हुई सभी सब्जियों को इस पर डालें और लहसुन की चटनी डाले ऊपर से

  18. 18

    स्वाद अनुसार टोमेटो सॉस डालकर रोल को तैयार करें

  19. 19

    तैयार है आपकी मिक्स वेज फ्रैंकी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Gunjan Chhabra
Gunjan Chhabra @cook_18819492
पर

Similar Recipes