स्टफ्ड टोमेटो (stuffed tomato recipe in hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#sep
#tamatar
घर में यदि कोई मेहमान आ जाए और कुछ जल्दी में बनना हो तो स्टफ्ड टोमेटो बनाएं । यह बहुत ही स्वादिस्ट और कम समय में तैयार हो जाती है । और स्वाद में लाजवाब है।

स्टफ्ड टोमेटो (stuffed tomato recipe in hindi)

#sep
#tamatar
घर में यदि कोई मेहमान आ जाए और कुछ जल्दी में बनना हो तो स्टफ्ड टोमेटो बनाएं । यह बहुत ही स्वादिस्ट और कम समय में तैयार हो जाती है । और स्वाद में लाजवाब है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25-30 मिनट
2 सर्विंग
  1. भरवा के लिए
  2. 4टमाटर
  3. 2उबालें हुए आलू
  4. 1प्याज
  5. 1/2 कपकदूकस किया हुआ पनीर
  6. 1/2 चम्मचजीरा
  7. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. 1 चम्मचतेल
  10. 4-5करी पत्ता
  11. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  12. ग्रेवी के लिए
  13. 1छोटी प्याज
  14. 1 टुकड़ाअदरक का
  15. 4-5लहसुन की कली
  16. 2 चम्मचतेल
  17. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  18. 1/2 टी स्पूनधनिया पाउडर
  19. 1 चम्मच कसूरी मेथी
  20. 1 टी स्पूनगरम मसाला
  21. स्वादानुसारनमक
  22. 2 चम्मचदही

कुकिंग निर्देश

25-30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक कढाई में तेल गर्म कर उसमें जीरा, करी पत्ता का तडका लगा के प्याज़ को सुनहरा होने तक भून ले फिर इसमे उबालें हुए आलू को मैश कर के मिला ले । इससे नमक, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर ले।

  2. 2

    अब इसमे कदूकस किया हुआ पनीर मिला ले और 5मिनट पकाए और गैस बंद कर दे । भरवा तैयार है इसे एक प्लेट में निकाल ले ।

  3. 3

    टमाटर चाकू की सहायता से अंदर से खोखला कर ले और उसमें तैयार आलू पनीरका मिश्रण भर ले ।

  4. 4

    कढाई मेंतेल गर्म कर उसमें टमाटर को उसमें 5-7 मिनट तक ढक कर पकाए । और अलग निकाल कर रख दें ।

  5. 5

    ग्रेवी के लिए टमाटर के निकले हुए गुदे और प्याज, अदरक, लहसुन को पीस कर पेस्ट बना ले । कढाई गर्म कर उसमें तैयार पेस्ट डाल कर भून ले और उसमें लाल मिर्च पाउडर,गरम मसाला, धनिया पाउडर मिला । और सभी को अच्छी तरह से भून ले ।

  6. 6

    अब इसमे दही मिला ले और जब तक मसाला तेल न छोड़ दे तब तक भून ले फिर इसमे नमक और कसतूरी मेथी मिला दे । और सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर ले ।

  7. 7

    यदि ग्रेवी गाढ़ी चाहिए तो ठीक है नहीं तो 1/2 कप पानी मिला कर 5 मिनट तक पकाए । मैंने इसमे पानी नहीं मिलया है । फिर इसमे टमाटर को डाले और 2 मिनट तक पकाए और गैस बंद कर दे ।

  8. 8

    स्टफ्ड टोमेटो को प्लेट में निकाल ले और ऊपर से कदूकस किया हुआ पनीर से ग्रानिश कर गरमागरम रोटी या चावल के साथ सर्व कीजिए ।

  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes