करेली कटहल आम का अचार (Kareli kathal aam ka achar recipe in Hindi)

Mamta Roy
Mamta Roy @Mamta_Food2822
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 किलोकच्चा आम
  2. 1 किलोकटहल
  3. 1 किलोकरेली
  4. 1 किलोसरसो का तेल
  5. 250 ग्रामसाबुत सरसो
  6. 4 चम्मचमिर्ची पाउडर
  7. 4-2 चम्मचनमक
  8. 2-2 चम्मचहल्दी
  9. 2 चम्मचअजवाइन
  10. 2 चम्मचसौंफ
  11. 1 चम्मचसाबुत जीरा
  12. 1/2 चम्मचकलौंजी
  13. 25 ग्रामकासनी
  14. 2 चम्मचसौंठ पाउडर
  15. 50 ग्राममेथी
  16. 1/2 चम्मचहींग

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले करेली,आम,कटहल को काट के धो ले, फिर एक पतले कपड़े पर पानी निकलने के लिए फैला कर सुखाए 4-5 घंटे तक उसके बाद 2 चम्मच हल्दी और 4 चम्मच नमक मिला कर 1 दिन छोड़ दे !

  2. 2

    जीरा,सौंफ,सरसो,अजवाइन,हल्का कड़ाही मे गरम करके पीस ले थोड़ा दरदरा ही रखे, कोलोंजी ऐसे ही डालना है और कासनी धो कर सूखा कर हल्का गरम करके दरदरा पीस ले,मेथी को अच्छे से भून कर पीस ले, सौंठ पाउडर डाल कर मिला ले !

  3. 3

    अब तेल गरम करे हींग डाल दे तेल मे,अब ठण्डा करके तेल को सारा मसाला मिला ले, 4 चम्मच मिर्ची पाउडर डाले,अब 2 चम्मच नमक और 2 चम्मच हल्दी मिलाए एक दिन बाद करेली,कटहल,आम मे ये तेल मिला मसाला अच्छे से मिलाए !

  4. 4

    दो दिन धूप लगाए, बीच-बीच मे चलाते रहे और कांच की बरनी मे डाल कर रखे, आपको अचार बहुत पसंद आएगी !

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta Roy
Mamta Roy @Mamta_Food2822
पर

Similar Recipes