देसी स्टाइल बेसन कटहल सब्ज़ी (Desi style besan kathal sabzi recipe in Hindi)

Eity Tripathi
Eity Tripathi @cook_with_eity

देसी स्टाइल बेसन कटहल सब्ज़ी (Desi style besan kathal sabzi recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
3 सर्विंग
  1. 1/2 किलोकटहल
  2. 3प्याज़
  3. 5-6लेहसुन की कलियाँ
  4. 1 इंचअदरक का टुकड़ा घीसा हुआ
  5. 1तेज़ पत्ता
  6. 1 टी स्पूनजीरा
  7. 1बड़ी इलायची
  8. 1स्टिक दाल चिन्नी
  9. 2 टेबल स्पूनबेसन
  10. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  11. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 1 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  14. 1 टी स्पूनगर्म मसाला पाउडर
  15. आवश्यकता अनुसारबारीक कटा हरा धनिया
  16. आवश्यकता अनुसारतेल

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कटहल को अच्छी तरह से साफ कर लेंगे, फीर धो कर सॉफ्ट होने तक उबाल लेंगे. और पानी छान लेंगे.

  2. 2

    अब एक कड़ाही लें और इसमें 1 टेबल स्पून तेल गर्म करें फिर उबले हुए कटहल को सुनहरा होने तक सेक लेंगे.

  3. 3

    अब इसी कड़ाही मै जरूरत के अनुसार तेल लेंगे, फीर इसमे तेज़ पत्ता, जीरा, दाल चिन्नी स्टिक, बड़ी इलायची और अदरक, लेहसुन, प्याज़ का पेस्ट डाल करके सुनहरा होने तक भून लेंगें.

  4. 4

    जब मसाला अच्छी तरह से भुन जायें तब इसमे सीके हुए कटहल डाल करके मिक्स कर लेंगे और मसाले के साथ कटहल को फिर से अच्छी तरह भून लेंगे.

  5. 5

    अब इसमे बेसन का घोल डालेंगे और सूखे मसाले डाले जैसे लाल मिर्च पाउडर, नमक स्वादानुसार, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, और अच्छी तरह से मिक्स कर लेंगे.

  6. 6

    जब कटहल का रंग अच्छा सुनहरा हो जाए और तब इसमे जरूरत के हिसाब से पानी एड करें और ढक के 10 मिनट पकने दे.

  7. 7

    हमारा कटहल हो चुका है, तेल भी ऊपर दिखने लगा है, हरा धनिया डालें और रोटी चावल के साथ सर्व करें.

  8. 8

    स्वादिष्ट बेसन वाले कटहल रेडी है एक बार जरूर बनाए धन्यावाद.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Eity Tripathi
Eity Tripathi @cook_with_eity
पर

Similar Recipes