इडली सांभर (Idli sambar recipe in hindi)

Jyoti Ghuge
Jyoti Ghuge @cook_20333495
शेयर कीजिए

सामग्री

35 mins
3 सर्विंग
  1. 3 कप चावल
  2. 1 कप उडद की दाल
  3. 1 आलू (कटा हुआ)
  4. 1/2 टमाटर (कटा हुआ)
  5. 1 बैगन (कटा हुआ)
  6. 2-3 लहसुन की कलिया
  7. 5-6 कटहल के टुकड़े
  8. 1 टेबलस्पून तेल
  9. 1/4 टीस्पून सरसों के दाने
  10. 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
  11. 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
  12. 1 टीस्पून सांबर मसाला
  13. 1/2 टीस्पून धनिया पाउडर
  14. स्वाद अनुसारनमक
  15. 1 टीस्पून इमली का गूदा
  16. 1/2 टीस्पून गुड़
  17. 1 टेबलस्पून हरा धनिया
  18. आवश्यकता अनुसार पानी

कुकिंग निर्देश

35 mins
  1. 1

    चावल और उड़द की दाल ले और इसे पानी से धोकर 4-5 घंटे के लिए भिगो दें।5 घंटे के बाद इस भीगी हुई दाल और चावल को मिक्सर जार में ट्रांसफर करें और इसे एक महीन पेस्ट में मिला दें।

  2. 2

    इस मिश्रण को फर्मेंटेशन के लिए 5-6 घंटे के लिए अलग रख दें।

  3. 3

    एक कटोरी में तुवर दाल लें और इसे पानी से धो लें और प्रेशर कुकर में स्थानांतरित करें। इसमें कटा हुआ बैंगन, पानी डालें और ढक्कन बंद करके 4-5 सीटी आने तक पकाएँ।

  4. 4

    अब एक पैन में तेल गरम करें और उसमें राई डालें और उसे तड़कने दे। कटा हुआ प्याज और कुचला जीरा और लहसुन डालें और इसे सुनहरा भूरा होने तक पकाएं।

  5. 5

    अब इसमें कटे हुए आलू, कटे हुए टमाटर, कटहल के टुकड़े डालकर नरम होने तक पकाएं। हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, सांबर पाउडर, धनिया पाउडर,नमक डालें और सब कुछ अच्छी तरह मिलाएँ।

  6. 6

    अब इसमें पकी हुई दाल डालें और आवश्यकतानुसार पानी डालें। इसे उबलने दें। एक बार जब सांबर उबलने लगे तो इमली का गूदा और गुड़ और हरा धनिया डालें और 1-2 मिनट और पकाएं। सांबर तैयार है।

  7. 7

    अब फर्मेन्टेड बैटर ले इसमें नमक डालें और 4-5 मिनट के लिए हिलाये। अब इडली स्टैंड को तेल के साथ ग्रीस करे। प्रत्येक सांचे में बैटर डालें और इडली को फूलने के लिए कुछ जगह छोड़ दें।

  8. 8

    इडली कुकर में 1 ”पानी डालें और उसमें इडली पॉट रखे। इडली को मध्यम गर्मी पर 15 मिनट के लिए भाप ले। इसे ठंडा होने दें और इडली को बाहर निकालें। इडली परोसने के लिए तैयार हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jyoti Ghuge
Jyoti Ghuge @cook_20333495
पर

कमैंट्स

Similar Recipes