मक्के  का  ढोकला (Makke ka Dhokla recipe in Hindi)

Suman Chauhan
Suman Chauhan @cook_17348019

मक्के  का  ढोकला (Makke ka Dhokla recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
  1. 2 कपमक्की का आटा
  2. 1/2 चम्मचअजवायन
  3. 1 पिन्चहींग
  4. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  5. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 2हरी मिर्च
  7. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  8. 1/2 कपहरी मटर
  9. 1 कपमेथी
  10. 1/2 कपहरा धनिया
  11. 1/2दही कप
  12. 1/4बेकींग पाउडर
  13. 1 चम्मचतेल
  14. आवश्यकता अनुसारधी
  15. 1/2 चम्मचजीरा
  16. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    मक्की के आटे को एक बाउल में छान लें और मेथी,हरा धनिया को बारीक काट लें और मटर को मिक्सी में डाल कर दरदरा पीस लें

  2. 2

    हरी मिर्च,अदरक का पेस्ट बना लें,एक बाउल में आटा,नमक,अजवायन,अदरक मिर्च का पेस्ट,गरम मसाला,लाल मिर्च पाउडर,जीरा,दही,बेकींग पाउडर,तेल डालकर गूँद लें

  3. 3

    अब छोटी-छोटी लोई बना कर ढोकले की शेप दे,स्टीमर में पानी डालकर गरम करे और उसमें ढोकलो को रख दे और 10-12मिनट तक पकाए

  4. 4

    10-12 मिनट के बाद ठंडा होने पर बहार निकाल लें और ढोकले पर घी लगाकर चटनी
    या दाल के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Suman Chauhan
Suman Chauhan @cook_17348019
पर

कमैंट्स

Similar Recipes