आलू की कटोरी (Aloo ki katori recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4बड़े आकार के आलू
  2. 1/2 कटोरी अरारोट
  3. 2स्टील की चाय वाली छलनी
  4. 1 बडा कटोरा घी तलने के लिए तेल
  5. 2उबले हुए आलू
  6. 1प्याज़
  7. 1टमाटर
  8. स्वादानुसारनमक
  9. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  11. 1/4 चम्मचभूना हुआ जीरा
  12. आवश्यकता अनुसारकटा हुआ धनिया
  13. आवश्यकता अनुसारथोड़ी सी आलू भुजिया
  14. आवश्यकता अनुसार धनिये की चटनी
  15. आवश्यकता अनुसारमीठी चटनी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सर्वप्रथम हम बड़े बकार के आलू को छील लेंगे। और कददूकस से मोटा घीस लेंगे।

  2. 2

    अब जो हमने आधा कटोरी अरारोट लिया था वह हम आलू में मिला देंगे अब हम कढ़ाई में तेल डालेंगे ।और तेल को गर्म होने देंगे । इधर जो हमने चाय की छलनी ली थी उसमें आलू का कस को गोल आकार में लगा लेंगे ।

  3. 3

    तेल गर्म हो चुका है अब आंच को मध्यम कर देंगे और जो आलू के कस वाली छलनी के उपर दूसरी छलनी रख कर दबाते हुए तलेंगें।अब हमारी कटोरी नीचे से तल चुकी है अब हम चम्मच की सहायता से कटोरी को निकाल लेंगे और दुबारा इसको कढ़ाई में डाल देंगे ।

  4. 4

    अब हमारी कटोरी सीक चुकी है अब हम कटोरी को कढ़ाई से निकाल लेंगे।

  5. 5

    अब जो हमने उबले हुए आलू लिए थे इसको महीन काट कर इसमें स्वादानुसार नमक और लाल मिर्च मिला देंगे।

  6. 6

    हम आलू में मसाले अच्छे से मिला चुके हैं। अब हम एक प्याज़ और टमाटर को महीन काट लेंगे ।अब कटे हुए आलू को कटोरी में रख देंगे और उपर से धनिये की चटनी और मीठी चटनी को कटोरी में डाल देंगे ।कटे हुए टमाटर और प्याज भी कटोरी मे डाल देंगे।

  7. 7

    अब हम डालेंगे आलू की भुजिया थोड़ा सा चाट मसाला थोड़ी सी लाल मिर्च भूना हुआ जीरा डालेंगे और कटे हुए धनिए से सजाएंगे लिजिए बहुत ही टेस्टी हमारी आलू की कटोरी बनकर तैयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Arti Agarwal (Magical Recipes With Anjali)
पर
कायमगंज
I love cooking.
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes