मटर की कढ़ी (Matar ki kadhi recipe in hindi)

Ruchi Chopra
Ruchi Chopra @Ruchi_Chopra

#Rang
#Grand
#Post5
कढी के चाहने वालो के लिए एक स्पेशल कढी"मटर की कढी"जिसमे स्वादों का संगम है मटर,पुदीना,दही ओर बेसन के साथ अन्य मसालों का जायका है तो इस जायकेदार मटर की कढी को चावल के साथ परोसे ओर है इसका स्वाद का आनंद ले

मटर की कढ़ी (Matar ki kadhi recipe in hindi)

#Rang
#Grand
#Post5
कढी के चाहने वालो के लिए एक स्पेशल कढी"मटर की कढी"जिसमे स्वादों का संगम है मटर,पुदीना,दही ओर बेसन के साथ अन्य मसालों का जायका है तो इस जायकेदार मटर की कढी को चावल के साथ परोसे ओर है इसका स्वाद का आनंद ले

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

4 सर्विंग
  1. कढ़ी के लिए:-
  2. 2 कप दही
  3. 2 बड़े चम्मच बेसन
  4. 1कटा प्याज
  5. 1/4 कपमटर
  6. 15-20पुदीने के पत्ते
  7. 1 चम्मचकसा अदरक
  8. 1बारीक कटी हरी मिर्च
  9. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. स्वादानुसारनमक
  11. पकोड़े के लिए:-
  12. 1 कप मटर
  13. 4 बड़े चम्मच बेसन
  14. 1/4 चम्मचअजवाइन
  15. 1/4 चम्मचबेकिंग सोडा
  16. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  17. 1कटा प्याज
  18. 2बारीक कटी हरी मिर्च
  19. 1 छोटा चम्मचदही
  20. स्वादानुसारनमक
  21. आवश्यकता अनुसार तलने के लिए तेल
  22. तड़के के लिए:-
  23. 2 बडे चम्मच तेल
  24. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  25. 2सूखी लाल मिर्च
  26. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  27. 1/2 चम्मचकसा अदरक
  28. 1 चम्मचजीरा
  29. 1/2 चम्मचसबूत धनिया
  30. 1/2 चम्मचमेथी दाना
  31. 8-10कढी पत्ते

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कढी के लिए:-
    मटर के दाने को मिक्सर में पुदीने के पत्ते ओर हरे धनिये के साथ थोड़ा से पानी डाल कर पीस ले ओर अलग रखे

  2. 2

    अब एक बाउल में दही ले ओर अच्छे से फेटे

  3. 3

    अब दही में बेसन डाले ओर 3 कप पानी डाले ओर अच्छे से मिक्स करे अब हल्दी पावडर, कसा हुआ अदरक,नमक ओर मटर-पुदीने का पेस्ट डाले ओर अच्छे से मिक्स करे

  4. 4

    अब एक पेन में दही का मिश्रण (कढी)डाले ओर पेन को गैस पर रखें ओर कम आँच पर उबलने रख दे लगभग 12 से 15 मिनीट तक कढ़ी को उबलने दे

  5. 5

    पकौड़ो के लिए:-
    मटर को मिक्सर में पीस ले

  6. 6

    अब एक बाउल में बेसन डाले ओर फिर उसमे पिसी मटर डाले ओर अच्छे से मिक्स करे

  7. 7

    अब मिश्रण में अजवाइन, कटा प्याज,कटी हरिमिर्च,नमक,लालमिर्च पावडर ओर बेकिंग सोडा डाल कर अच्छे से मिक्स करे

  8. 8

    अब थोडा दही डाल कर अच्छे से फेटे (अगर बेसन का घोल गाढ़ा तो तो थोड़ा पानी ओर डाले) ओर अच्छे से मिक्स करे

  9. 9

    अब कढाई में तेल गर्म करे ओर मटर के बॉल्स को सुनहरी होने तक तल ले ओर अलग रखे

  10. 10

    तड़के के लिए:-
    1 पैन में 2 बड़े चम्मच तेल गर्म करे

  11. 11

    अब इसमे जीरा,मैथीदाना,सुखी कालमिर्च, साबुत धनिया,कढ़ी पत्ते,कसा हुआ अदरक ओर लाललमिर्च पावडर डाले

  12. 12

    ओरअब इस तड़के को उबलती हुई कढी में डाले ओर कढी को एक मिनीट ओर पकाये

  13. 13

    अब कढी में मटर के पकोड़े डाले

  14. 14

    लीजिये गरमा गर्म मटर की कढी तैयार है

  15. 15

    कटे हरे धनिये से गार्निश करे ओर कढी को चावल के सरथ सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ruchi Chopra
Ruchi Chopra @Ruchi_Chopra
पर

Similar Recipes