कचोरी ओर आलू की सब्जी (kachodi aur aloo ki sabzi recipe in Hindi)

Pooja Sharma
Pooja Sharma @cook_27879842

आज मैने कचोरी ओर आलू की सब्जी बनाइ है हमेशा कचोरी कड़ी बनाती हु आज आलू की सब्जी बनाइ है साथ में #fm #DD2

कचोरी ओर आलू की सब्जी (kachodi aur aloo ki sabzi recipe in Hindi)

आज मैने कचोरी ओर आलू की सब्जी बनाइ है हमेशा कचोरी कड़ी बनाती हु आज आलू की सब्जी बनाइ है साथ में #fm #DD2

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

2घंटा
4लोग
  1. 500 ग्राममैदा
  2. 1 चम्मचअजवायन
  3. 4 चम्मचतेल मोयन के लिए
  4. 1 कटोरीपीली मूँग दाल
  5. 2चम्मचबेसन
  6. 3 छोटी चम्मचलाल मिर्च
  7. 1 चम्मचसाबुत घनिया
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1 छोटी चम्मचकसूरी मैथी
  10. 1 चुटकी भरहींग
  11. 1/2 छोटी चम्मचगरम मसाला
  12. 2/3लोगं काली मिर्च
  13. 7/8आलू
  14. 1टमाटर
  15. 1 कटोरीदही
  16. 2 छोटी चम्मचलाल मिर्च
  17. आवश्यकतानुसार हल्दी थोड़ी सी
  18. 1 छोटी चम्मचघनिया पाउडर
  19. स्वादानुसारनमक
  20. आवश्यकता अनुसारतेल कचोरी तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

2घंटा
  1. 1

    कचोरी बनाने के लिए मैदा को छानकर उसमे अजवायन नमक तेल डालकर मिक्स कर ले ओर आटा लगा ले ओर थोड़ी देर ढक कर रखते हैं

  2. 2

    अब कचोरी का मसाला तैयार करने के लिए दाल को 6/7घंटे भिगो कर रखते हैं फिर सारे मसाले मिक्स कर ले ओर पकाते है बेसन मिक्स करेंगे ओर अच्छी तरह पका ले

  3. 3

    अब आलू को उबाल कर छिल ले ओर टमाटर पीस लें दही को बिलों ले तेल गरम करते हैं ओर जिरा हींग डालकर पकाते है ओर सारे मसाले मिक्स कर ले ओर पकने दे फिर दही डालकर पकाते है अब आलू डाल ले सब्जी तैयार है

  4. 4

    अब तेल गरम करते छोटी लोइ लेकर पूरी जितना बेले उस पर तैयार मसाला भरे ओर कचोरी का आकार दे कचोरी फटनी नहीं चाहिए

  5. 5

    अब कचोरी को थोडी कम आच पर सेके तैयार है आप सबके लिए कचोरी ओर आलू की सब्जी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pooja Sharma
Pooja Sharma @cook_27879842
पर

कमैंट्स

Similar Recipes