मस्त मस्त छोले भटूरे (Mast mast chole bhature recipe in Hindi)

Ambika Parihar
Ambika Parihar @cook_18518456

मस्त मस्त छोले भटूरे (Mast mast chole bhature recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्राम सफेद चने
  2. 2-3प्याज़
  3. 4-5 हरी मिर्च
  4. 1चायपत्ती का बैग (टी बेग)
  5. 3-4लौंग
  6. 1/3 चम्मच बेकिंग सोडा
  7. 1 टुकड़ादालचीनी
  8. 1बड़ी इलाईची
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 8-10 लहसुन की कली
  11. 1 टुकड़ाअदरक का
  12. 2-3 टमाटर
  13. 2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  14. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  15. 1 चम्मच गरम मसाला
  16. 2 चम्मच कशमीरी लाल मिर्च
  17. 2-3 चम्मच तेल
  18. 1 छोटा चम्मच जीरा
  19. 3-4 तेजपात के पतते
  20. भटूरे के लिए
  21. 3-4 कटोरी मैदा
  22. 1/2 कटोरी सूजी
  23. 1 चम्मच नमक
  24. 1/2 कटोरी दही
  25. 2 चम्मच छोटे बाले तेल
  26. आवश्यकता अनुसारभटूरे तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    छोलो को अछछे से घो के पानी मे 6_7 घंटे के लिए भिगोकर रखे फिर पानी मे नमक डाले लोंग डाले

  2. 2

    बेकिंग सोडा डाले दालचीनी का टुकड़ा ओर बड़ी इलाईची डाले ओर उबाल ले

  3. 3

    अब कडडाई मे तेल डाले जीरा डाले लहसुन अदरक ओर पियाज को मिनी कटटर में बारिक कर ले

  4. 4

    अब पियाज का बारिक किया हुआ पेस्ट डाले ओर भूंजे अब पियाज को साइड मे करे और तेजपात का पतता डाले ओर भूंजे अब टमाटर बारिक काट कर डाले ओर भूंजे

  5. 5

    अब नमक डाले ओर टमाटर को पकने दे अब कशमीरी लाल मिर्च डाले ओर भूंजे फिर हलदी डाले ओर मिक्स उ

  6. 6

    अब लाल मिर्च डाले ओर सारा मसाला भूंजे अब हरी मिर्च को बीच मे से दो कर ले बो डाले ओर मिक्स करे

  7. 7

    अब उबले हुऐ छोले डाले ओर मसाले में मिक्स करे और पानी डाले जितना आपको चाहिए और गरम मसाला डाले ओर मिक्स करे

  8. 8

    अब ढंक दे ओर पकने दे घीमी आंच पर ओर फिर घनिया पतता डाले ओर मिक्स करे

  9. 9

    1 मिनट ओर पकने दे ओर घी डाले ओर ढंक दे ओर परोसे

  10. 10

    एक बरतन मे मेंदा डाले सूजी डाले ओर दही डाले ओर नमक डाले

  11. 11

    तेल डाले ओर मिक्स करे और थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर आटा लगाऐ अब थोड़ा सा तेल डाले ओर अछछे से मिक्स करे

  12. 12

    अब आटे को 4_5 घंटे के लिए रख दे आप देखेंगे कि बटुरे का आटा तैयार हे

  13. 13

    कडडाई मे तेल डाले लोई ले ओर बेले ओर कडडाई मे डाले ओर तले

  14. 14

    एक तरफ तलने के बाद फिर पलटे ओर देखेंगे कि बटरा फूल गया हे ओर तल भी गया हे निकाल ले

  15. 15

    अब पिलेटींग कर ले ओर परोसे लिजीए हमारे छोले बटुरे तैयार हे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ambika Parihar
Ambika Parihar @cook_18518456
पर

कमैंट्स

Similar Recipes