शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामसफेद चने
  2. 2टमाटर
  3. 2प्याज
  4. 1अदरक टुकड़ा
  5. 2हरी मिर्च
  6. आवश्यकतानुसारनमक
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1/2 चम्मचराई- जीरा
  10. 1 चुटकीहीग
  11. 5करी पत्ता
  12. 1 चम्मचहरा धनिया
  13. 1 चम्मचकसूरी मैथी
  14. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  15. भटूरे के लिए--
  16. 500 ग्राममैदा
  17. 1 कटोरीखटटी दही
  18. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले चने को रात भर भिगोकर रख दें ओर अब चने को अच्छी तरह से धोकर कुकर में डाले और 6 सीटी लगाकर पकाएं

  2. 2

    अब टमाटर और प्याज,अदरक, हरी मिर्च डालकर अच्छी तरह से पीस कर पेसट बनाए

  3. 3

    अब एक कढाई मे तेल गरम करें और राई, जीरा तडकने दे अब हीग ओर हल्दी पाउडर डालकर मिला लें अब टमाटर की पेसट डाले और 2मिनट तक भूने अब लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिला लें अब उबले हुए चने ओर आलू डाल कर मिला लें अब पानी डाले और 5 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं अब गरम मसाला, हरा धनिया और कसूरी मेथी डाले ओर गैस बंद कर दो

  4. 4

    अब मैदा मे दही और नमक डालकर अच्छी तरह से मिला कर पानी से गूथ ले और 2घंटे के लिए ढक कर रखें अब मैदा मेसे लोइ तोड कर बेलन से भटूरा बेल लें

  5. 5

    अब एक कढाई मे तेल गर्म करके बेले हुए भटूरे को डाले और कलछी से भटूरे के ऊपर गरम तेल डाले भटूरा फूल जायेगा अब पलटकर सुनहरा तले ओर छोले के साथ गरमागरम परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
सैफ कनक गोपाल गुप्ता
पर
जालना महाराष्ट्र
मुझे खाना बनाने का बहुत शौक हैं
और पढ़ें

Similar Recipes